करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने साल 2007 से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों 5 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे और 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. कॉस्मोपॉलिटियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब दोनों होटलों में कमरे बुक करते थे तो एक दूसरे को पति-पत्नी बताया करते थे. होटल में जानकारी भी इसी आधार पर दर्ज की जाती थी. एक ओर जहां सैफ-करीना अपने रिश्ते को दुनिया से छिपा रहे थे वहीं पहचान के मामले में वह एक दम अलग स्टैंड ले रहे थे.
There are several unopened chapters in actor Saif Ali Khan and wife Kareena Kapoor Khan's life. Here we are trying to open one of them.