दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि वह अपनी मां की फिल्म 'सदमा' के रीमेक में काम करना चाहती हैं. जाह्नवी ने कहा कि फिल्म में उनकी मां और कमल हासन ने जिस तरह अपने किरदारों को निभाया है वह एक मास्टर क्लास है. जाह्नवी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपनी मां से इस बात का जिक्र किया कि वह भी एक्टिंग में करियर बनाना चाहती है तो उन्होंने बोनी कपूर को बताया. जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां और उनके पिता को नहीं लगता था कि वह एक्टिंग में करियर बना पाएंगी.