फिल्म धड़क से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर ने एक और शुरुआत की है. हाल ही में उन्होंने एक फैशन शो के दौरान रैम्प पर भी अपनी दस्तक दी. जाह्नवी ने लैक्मे फैशन वीक 2018 के दौरान नचिकेत बार्वे के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेनियल महारानीज को प्रमोट किया. देखें वीडियो.