डॉक्यूमेंट्री पीरियड : द एंड ऑफ सेंटेंस वर्तमान दौर के सबसे प्रासंगिक विषय पर बनी एक फिल्म है. इस फिल्म को साल 2019 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया विदेशी फिल्मकारों ने है लेकिन इस फिल्म का भारत के साथ खास कनेक्शन भी है. ये डॉक्यूमेंट्री हापुड़ में रहने वाली कुछ लड़कियों की कहानी है. फिल्म में महिलाओं को न केवल सैनेटिरी नैपकिन्स के बारे में बताया जाता है बल्कि महिलाओं की सेहत का ख्याल रखने के लिए भी कुछ टिप्स दिए जाते हैं. गांवों में पीरियड्स को लेकर लोगों में किस स्तर पर अनभिज्ञता है, ये तब पता चलता है जब एक लड़के से पीरियड के बारे में पूछने पर वो स्कूल के पीरियड की बात करने लगता है. 25 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में कई सीन्स ऐसे हैं जो आपके दिल को छू जाते हैं और कई सवाल छोड़ जाते हैं.