scorecardresearch
 
Advertisement

EXCLUSIVE: एसिड अटैक के ही मुद्दे पर क्यों बनाई 'छपाक'? दीपि‍का से ही जानिए

EXCLUSIVE: एसिड अटैक के ही मुद्दे पर क्यों बनाई 'छपाक'? दीपि‍का से ही जानिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने आजतक को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर छपाक(Chhapaak) के जरिये लक्ष्मी की कहानी को उन्होंने पर्दे पर दिखाना क्यों जरूरी समझा? दीपिका ने कहा- ये जो एसिड अटैक का मुद्दा है, इसके बारे में हम लोग ज्यादा जानते नहीं हैं. जितना हम रेप और मर्डर या और कोई अलग तरह के जो क्राइम होते हैं उनके बारे में बात करते हैं. एसिड अटैक को देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में ये सिर्फ बढ़ा है. लेकिन इसके बारे में इतनी बात नहीं करते, शायद हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है. जितनी की होनी चाहिए. देखें Exclusive interview.

Advertisement
Advertisement