scorecardresearch
 
Advertisement

इस फिल्म का नाम न बदलता तो न जाने कितने तलाक होते

इस फिल्म का नाम न बदलता तो न जाने कितने तलाक होते

तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया, इसके राजनीतिक और धार्मिक मायने जो भी हों, लेकिन इसका बॉलीवुड से एक खास कनेक्शन है. बीआर चोपड़ा ने 1982 में एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था निकाह. दरअसल, इस फिल्म का नाम पहले तलाक तलाक तलाक था. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. उसके पीछे की कहानी यह है कि जब फिल्म बनकर तैयार हो गई तो इसका जिक्र चोपड़ा ने अपने एक दोस्त से किया. उस दोस्त ने कहा कि इस फिल्म का नाम  बदलना बहुत जरूरी है. जब चोपड़ा ने इसका कारण पूछा तो उस दोस्त ने कहा, यदि कोई मुस्ल‍िम दर्शक अपने घर फिल्म देखकर पहुंचेगा और पत्नी पूछेगी कौन सी फिल्म देखी तो इस फिल्म का नाम लेते ही उस जोड़े का तलाक हो जाएगा. इस तरह बहुत से रिश्ते टूटने का डर है. इस तर्क से बीआर चोपड़ा सहमत हुए और उन्होंने फिल्म का नाम बदलकर निकाह कर दिया. इस फिल्म में सलमा आगा, राज बब्बर और दीपक पाराशर मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement
Advertisement