मुंबई के सियासी गलियारे का किंग कौन होगा वहां के वोटर्स ने आज इसका फैसला किया. मुंबई में बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के लिए आज वोट डाले गए. बीएमसी की 227 सीटों पर वोटिंग हुयी. महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी वोटिंग हुयी. दोपहर 3.30 बजे तक मुंबई में सिर्फ 41.32 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. हालांकि, बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे घरों से निकले और वोट डाला. इन सितारों ने लोगों से घरों से निकलकर वोट डालने की अपील भी की. अनुष्का शर्मा, ज़ोया अख़्तर, श्रद्धा कपूर, विंदु दारा सिंह, भाग्यश्री, हिमालय, हेमा मालिनी , रेखा, बीजेपी लीडर शाइना एनसी सभी सितारों ने वोट करने के बाद पिक्चर भी शेयर की है.