scorecardresearch
 
Advertisement

बिग बॉस 11: शुरू हुआ विकास का गेम, रो पड़ी हिना

बिग बॉस 11: शुरू हुआ विकास का गेम, रो पड़ी हिना

बिग बॉस के 13वें हफ्ते में शो पहले से ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग हो गया है. शो को मसालेदार बनाने के लिए सभी ट्रिक्स का इस्तेमाल किया गया. अब बारी है हर साल इस्तेमाल होने वाले सुपरहिट फॉर्मूले की. जिसके तहत बिग बॉस एक कंटेस्टेंट को सीक्रेट टास्क देते हैं. इस सीजन में यह मौका मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को मिला है. वहीं दूसरी तरफ शि‍ल्पा शि‍ंदे कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर की नई कैप्टन बन गई हैं.

Advertisement
Advertisement