scorecardresearch
 
Advertisement

तो क्या अब पता चल जाएगा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?

तो क्या अब पता चल जाएगा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और ये ट्रेलर देख कर लगता है कि ये फिल्म किसी भी मामले में पहले पार्ट से कम नहीं होगी. बाहुबली 2 दरअसल फिल्म के पहले हिस्से का प्रीक्वेल है. ट्रेलर में प्रभास को डबल रोल में देखा जा सकता है - वह महेंद्र बाहुबली और उसके पिता अमरेंद्र बाहुबली दोनों के रूप में दिखाई दे रहे हैं. वहीं राणा डुगुबाती को भलाला देव के रूप में देखा जा रहा है. तमन्ना अवंतिका के रूप में दिख रही हैं, वहीं अनुष्का और सत्यराज देवसेना और कटप्पा के रोल में हैं. 2015 से ही लोगों में ये जानने की उत्सुकता थी कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. इस ट्रेलर में उन्हें अपने इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.'बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन' फिल्म को हिंदी के साथ साथ तेलुगू, मल्यालम, तमिल समेत कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement