तारक मेहता उल्टा चश्मा शो लोगों का मनोरंजन पिछले एक दशक के ज्यादा समय से निरंतर कर रहा है. शो में एक्टर कई बार बदल भी गए, लेकिन शो की लोकप्रियता नहीं घटी. अब बात चल रही है कि नेहा मेहता यानि अंजली भाभी ने नया रास्ता चुन लिया है. अंजली भाभी ने 2020 में शो से एग्जिट कर लिया था. वीडियो में देखें अंजली भाभी अब क्या कर रही हैं.