scorecardresearch
 

वागले की दुनिया के प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया बोले- 'टीवी-फिल्म इंडस्ट्री के लोग फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह'

प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने कहा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह हैं. प्रोड्यूसर्स बायो-बबल क्रिएट करके शूट करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
वागले की दुनिया
वागले की दुनिया

सीरियल वागले की दुनिया की शूटिंग रुकी हुई है सेट पर कुछ मेंबर्स और एक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शो के प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने कुछ दिनों के लिए शूट रोकने का फैसला लिया. लेकिन जे डी मजीठिया ने बताया की लॉकडाउन के चलते अगर शूट्स रुके तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

जे डी मजीठिया ने कहा- “हम 1 साल से बहुत ही हार्ड वर्क कर रहे हैं. लाइफ लगा था सेटल हो रही थी लेकिन अब ये दोबारा स्पाइक आया है और बहुत खतरनाक है. लेकिन जहां तक बात है लॉकडाउन के चलते शूटिंग रोकने की तो मुझे नहीं लगता शूटिंग रोकनी चाहिए. क्यूंकि मुझे लगता है कि हम भी एसेंशियल सर्विस में आते हैं और हम भी फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं. वो ऐसे की हम घर पर जो भी लोग हैं उन्हें मनोरंजन दे रहे हैं क्योंकि लोग स्ट्रेस में हैं तो हम उन्हें मनोरंजन पंहुचाने का काम कर रहे हैं. OTT हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता. लोगों को फ्री में एंटरटेनमेंट टीवी से मिलता है और हम वो मनोरंजन देने का काम करते हैं.” 

हमें भी एसेंशियल सर्विस में गिनना चाहिए

Advertisement

आगे उन्होंने कहा- “हमने सोचा है कि हम बायो-बबल क्रिएट कर सकते हैं. कम लोगों में शूटिंग करा सकते हैं. हम ट्राए करेंगे कि लोगों को होटल्स में या सेट पर ही रुकाएं, मिनिमाइज करेंगे ताकि कोरोना फैले न, बायो-बबल क्रिएट करना मुश्किल है लेकिन हम करने की कोशिश ज़रूर करेंगे. अगर हमें मौका दिया तो हम जरूर शूट करेंगे और मैं दोबारा यही कहूंगा की हमें भी एसेंशियल सर्विस में गिनना चाहिए और शूटिंग की इजाजत देनी चाहिए.” 

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया जो IFTPC (इंडियन फिलन एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स कौंसिल) के चेयरमैन भी हैं उन्होंने ये सभी बातें राखी थीं. जे डी ने बताया कि- “उद्धव जी के साथ जो हमारी मीटिंग हुई थी उसमें भी मैंने उन्हें ये सभी चीजें कहीं थी और हमने यह भी कहा था लेकिन हमारी इंडस्ट्री में डेली वेजेस वर्कर्स हैं और उनके घर चलाने का भी प्रॉब्लम है. लास्ट टाइम हम सबको मदद कर पाए लेकिन इस बार हम सब हेल्प भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि हम उस हालत में नहीं हैं. इसलिए हमने कहा कि हम बायो-बबल क्रिएट करने की कोशिश करेंगे उसमें खर्चा है लेकिन हम करने को तैयार हैं.” 

Advertisement

जे डी मजीठिया ने बताया कि कब शुरू होगी शूटिंग

पिछले कुछ दिनों से वागले की दुनिया का शूट रुका हुआ है. जे डी मजीठिया ने बताया कि कब शुरू होगी शूटिंग और शूट थमने की वजह क्या है. “क्रू मेम्बर और 1-2 एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और हमने सेट पर सबका टेस्ट करवाया तो कुछ मेंबर्स पॉजिटिव आए जिसके बाद से सेट पर हम बहुत प्रिकॉशन्स ले रहे हैं. लेकिन कुछ समय पहले से हम कैजुअल हो गए थे और इतना ध्यान नही देते थे लेकिन अब जब फिर से कोरोना का स्पाइक आया है तो हम सतर्क हो गए हैं और ये मैं सबके लिए ही कह रहा हूं. तो जैसे ही हमारे सेट पर कोरोना पॉजिटिव केसेज मिलने लगे हमने शूटिंग को तुरंत ही बंद कर दिया. क्योंकि हम सबकी हेल्थ जरूरी है और हमारे पास कुछ एपिसोड्स बैंक में थे और फिर हमने रिपीट दिखाए लेकिन अब तो पूरा लॉकडाउन होने के आसार नजर आ रहे हैं. देखते हैं क्या होता है आगे.”

शूटिंग शुरू होने के बारे में उनका कहना है “वागले की दुनिया की शूटिंग हम 14 या 15 से शुरू करने की सोच रहे थे लेकिन अगर लॉकडाउन हुआ तो पता नहीं, हां अगर हमें इजाजत मिली शूटिंग करने की तो 16 से शूट शुरू हो जायेगा.”

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement