scorecardresearch
 

जमशेदुपर के विशाल सोनकर ने जीता डांस दीवाने 2 का खिताब, मिले इतने रुपए

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 2 का खिताब जमशेदपुर के विशाल सोनकर ने अपने नाम कर लिया है. शो के फिनाले में बिग बॉस 2 को प्रोमोट करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की.

Advertisement
X
डांस दीवाने 2 होस्ट अर्जुन बिजलानी के साथ शो के विनर विशाल सोनकर
डांस दीवाने 2 होस्ट अर्जुन बिजलानी के साथ शो के विनर विशाल सोनकर

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 2 का खिताब जमशेदपुर के विशाल सोनकर ने अपने नाम कर लिया है. शो के फिनाले में बिग बॉस 2 को प्रोमोट करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की.

झारखंड स्थ‍ि‍त स्टील सिटी जमशेदपुर के रहने वाले विशाल ने ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपए की ईनामी राशि भी जीती. उन्होंने शो में अपने स्ट्रगल से जुड़ी बातें भी शेयर किया. बता दें शो में विशाल सेकेंड जेनरेशन ग्रुप के हैं और ओवरऑल कंपटीशन में उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले. फर्स्ट जेनरेशन ग्रुप में त्वि‍सा पटेल-विहान त्रिवेदी और थर्ड जेनरेशन ग्रुप में मेहुल मेहता ने जीत हासिल की है.

डांस दीवाने 2 के फाइनल लिस्ट में शुभम महापात्रा, परमदीप सिंह और स्नेहा भी शामिल थीं. शो को अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया. वहीं माधुरी दीक्षित, शशांक खैतान और तुषार कालिया शो के जज थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Favorite❣️ #dancedeewane #colorstv #madhuridixit

A post shared by Vishal Sonkar (@vishal_sonkar_official) on

डांस दीवाने ग्रैंड फिनाले की शुरूआत शो के फाइनलिस्ट्स ने अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से की. इस दौरान विशाल ने इकबाल फिल्म के 'ये हौसला' और 'आशाएं' गाने पर परफॉर्म किया. शो में पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी विशाल के होमटाउन पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वे भी जमशेदपुर से हैं. प्रियंका शो में अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.

Advertisement
Advertisement