टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 2 का खिताब जमशेदपुर के विशाल सोनकर ने अपने नाम कर लिया है. शो के फिनाले में बिग बॉस 2 को प्रोमोट करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की.
झारखंड स्थित स्टील सिटी जमशेदपुर के रहने वाले विशाल ने ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपए की ईनामी राशि भी जीती. उन्होंने शो में अपने स्ट्रगल से जुड़ी बातें भी शेयर किया. बता दें शो में विशाल सेकेंड जेनरेशन ग्रुप के हैं और ओवरऑल कंपटीशन में उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले. फर्स्ट जेनरेशन ग्रुप में त्विसा पटेल-विहान त्रिवेदी और थर्ड जेनरेशन ग्रुप में मेहुल मेहता ने जीत हासिल की है.
Congratulations to the all rounder Vishal Sonkar from Generation 2. Hindustan ne inhe chuna hain #DanceDeewane2 ka champion.#SalmanOnDanceDeewane #DD2Finale
Anytime on @justvoot@priyankachopra @BeingSalmanKhan @MadhuriDixit @Thearjunbijlani @TheTusharKalia @ShashankKhaitan pic.twitter.com/NVoVEEM3zi
— COLORS (@ColorsTV) September 28, 2019
डांस दीवाने 2 के फाइनल लिस्ट में शुभम महापात्रा, परमदीप सिंह और स्नेहा भी शामिल थीं. शो को अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया. वहीं माधुरी दीक्षित, शशांक खैतान और तुषार कालिया शो के जज थे.
View this post on Instagram
डांस दीवाने ग्रैंड फिनाले की शुरूआत शो के फाइनलिस्ट्स ने अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से की. इस दौरान विशाल ने इकबाल फिल्म के 'ये हौसला' और 'आशाएं' गाने पर परफॉर्म किया. शो में पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी विशाल के होमटाउन पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वे भी जमशेदपुर से हैं. प्रियंका शो में अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.