scorecardresearch
 

मैं खुद को खत्म कर लूं... किस बात से परेशान हुईं उर्फी जावेद? लिखी पोस्ट

हर बार की तरह उर्फी का अंदाज बेबाक है. चोटी घुमाते हुए पूरे एटीट्यूड में दिखीं उर्फी अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं. उर्फी किसी से डरती नहीं हैं, ये तो उन्होंने जता तो दिया ही, साथ ही स्टोरी शेयर कर कह भी दिया. 

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन से सिर्फ पैपराजी और फैंस का ही नहीं विवादों का भी ध्यान खींच लेती हैं. उर्फी के खिलाफ हाल ही में महाराष्ट्र की बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शिकायत दर्ज कराई थी. चित्रा वाघ ने अपनी शिकायत में उर्फी पर मुंबई की सड़कों पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाया था. इसके बाद भी उर्फी तो चुप नहीं बैठीं, बल्कि अपने अंदाज में जवाब दे डाला. 

उर्फी ने चिपकाए बैंगल्स 
उर्फी ने हाल ही में अपने नए एक्सपेरिमेंट की फोटो शेयर की है. जहां वो बिकिनी के ऊपर चूड़ियों और फूल की टॉप और स्कर्ट बनाकर पहनी नजर आ रही हैं. हर बार की तरह उर्फी का अंदाज बेबाक है. चोटी घुमाते हुए पूरे एटीट्यूड में दिखीं उर्फी अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं. उर्फी किसी से डरती नहीं हैं, ये तो उन्होंने जता तो दिया ही, साथ ही स्टोरी शेयर कर कह भी दिया. 

उर्फी जावेद

नेता पर भड़कीं उर्फी
उर्फी चित्रा वाघ की शिकायत से भड़की हुई हैं. वो पहले भी उन्हें जवाब दे चुकी हैं. एक बार फिर उर्फी ने एक स्टोरी शेयर कर जवाब दिया और कहा- ''ये वही महिला है, जो संजय राठौड़ के लिए चिल्ला रही थीं, मैं भी बस बीजेपी ज्वाइन करने वाली हूं. फिर हम भी बेस्ट फ्रेंड्स हो जाएंगे.''

Advertisement
उर्फी जावेद

मुझे मार दिया जाएगा 
उर्फी इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा- ''मुझे पता है कि नेताओं के खिलाफ इस तरह से ये सब लिखना बहुत खतरनाक है. लेकिन फिर ऐसे ही लोग मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर ही देंगे. तो फिर मैं खुद को खत्म कर लूं या अपने मन की बात कह के उनके हाथों मर जाऊं. क्या फर्क पड़ता है. लेकिन फिर, मैंने ये सब शुरू नहीं किया है. मैंने कभी किसी का गलत नहीं किया. वो ही लोग मेरे पास आते है बिना किसी वजह के.''

उर्फी जावेद

इससे पहले भी उर्फी महिला नेता को सलाह दे चुकी हैं. उर्फी ने कहा था- मेरे पास आपके लिए बेहतर आइडिया हैं चित्रा वाघ. क्यों ना आप मुंबई में ह्यूमन ट्राफिकिंग और सेक्स ट्राफिकिंग रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं करतीं. वो गैर-कानूनी डांस बार बंद करवाओ ना. गैर कानूनी रूप से हो रही वैश्यवृति के बारे में कुछ करो, जो मुंबई में हर जगह है.' 
 

 

Advertisement
Advertisement