
एक्ट्रेस गौहर खान के लिए ये काफी दुखद समय है. गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है. वो बीमार चल रहे थे. गौहर ने सोशल मीडिया पर भी फैंस से अपने पिता के लिए दुआं करने की अपील की थी.
गौहर की दोस्त ने दी जानकारी
गौहर की फ्रेंड प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया पर गौहर के पिता के निधन की खबर की जानकारी दी. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा- मेरी गौहर के पापा...जिन्हें मैं प्यार करती थी...वो गर्व से जिए और गर्व से ही याद किए जाएंगे. परिवार के लिए प्यार और हिम्मत.
कब होगा गौहर के पिता का फ्यूनरल?
वहीं गौहर खान ने भी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे पिता जफर अहमद खान के लिए दुआं करें. जोहर की नमाज के बाद फ्यूनरल होगा. इंशाअल्लाह. इसी के साथ गौहर ने अपने इंस्टाग्राम की कवर इमेज भी बदल दी है. उन्होंने एक कैंडल की फोटो लगाई है.