मल्लिका शेरावत आज अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने वाली है. मल्लिका 'द बैचलरेट इंडिया' के दो फाइनलिस्ट प्रतिभागियों में से किसी एक को टीवी पर पूरी दुनिया के सामने चुनेंगी अपना हमसफर.
शो में आए 30 प्रतिभागियों ने बंजी जंपिंग, कुकिंग और डांसिंग जैसे टास्क कर मल्लिका का दिल जीतने की पूरी कोशिश की. मल्लिका भी कहां पीछे रहने वाली थी. उन्होंने कभी किसी प्रतिभागी को किस किया तो कभी उनके साथ स्विमिंग पूल में मस्ती कर शो को भरपूर मसाला दिया.
मल्लिका का ये पूरा सफर बेहद भावुक और उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान मल्लिका ने पूरे 12 साल बाद अपने परिवार से मुलाकात की. कभी किसी प्रतिभागी ने उन्हें वेश्या कहा तो उन्होंने शूटिंग ही रोक दी.
बहरहाल, इन सबके बाद आज फैसले की रात है, जब मल्लिका अपना मिस्टर पर्फेक्ट चुनेंगी. मल्लिका का प्यार पाने की जंग लंदन के एनआरआई करण सागू और धर्मशाला के पहाड़ी लड़के विजय सिंह के बीच है.
जहां, विजय सिंह ने मल्लिका को खूब इम्प्रेस किया वहीं, दूसरे लोगों को लगता है कि विदेशों में घूमने वाली अभिनेत्री के लिए करण ठीक रहेंगे. तो आज रात 9:00 बजे लाइफ ओके पर देखना ना भूलें 'द बैचलरेट इंडिया' का ग्रांड फिनाले फैसले की रात.
