scorecardresearch
 

तारक मेहता: वो मौके जब जिद पर अड़ी टपु सेना, भूख हड़ताल तक कर डाली थी

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि टपु सेना ने सोसाइटी में किसी बात को लेकर जिद की है. उनकी शैतानियों, बदमाशियों के अलावा वे फेमस हैं अपनी जिद के लिए. इससे पहले भी वे कई बार जिद कर चुके हैं.

Advertisement
X
टपु सेना
टपु सेना

किसी भी सक्सेस टीवी शो में सिर्फ मेन ही नहीं बल्कि उसके साइड कैरेक्टर्स का दमदार होना बहुत जरूरी है. हिंदी टीवी शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक अलग ही मुकाम बना लिया है. इस टीवी शो में यही बात सबसे ज्यादा लागू होती है कि इसके सारे कैरेक्टर अपनी जगह रखते हैं. अब इसमें टपु सेना को ही ले लीजिए, जिसका लीडर टिपेंद्र गड़ा यानी टपु है. लॉकडाउन के बाद शो में सारे एपिसोड कोरोना से जुड़े प्लॉट पर चल रहे हैं. अब इसी बीच टपु सेना पिज्जा खाने की जिद पर अड़ गई है. कारण है गोली की जिद. उसे पिज्जा खाने बाहर जाना है और भिड़े के लॉकडाउन सर्कुलर के कारण ऐसा हो नहीं पा रहा है.

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि टपु सेना ने सोसाइटी में किसी बात को लेकर जिद की है. उनकी शैतानियों, बदमाशियों के अलावा वे फेमस हैं अपनी जिद के लिए. इससे पहले भी वे कई बार जिद कर चुके हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV  

भूख हड़ताल
इससे पहले टपु सेना ने उस वक्त भूख हड़ताल की थी जब उन्हें क्रिकेट के लिए सीजन किट-बैट चहिए थे. कई साल पहले दिखाए गए उस एपिसोड में टपु सेना ने पूरा हंगामा मचा रखा था. फैमिली वाले नहीं चाहते थे कि उनके बच्चों को बॉल से खेलते हुए चोट लगे इसलिए वे किट लाकर देना को तैयार नहीं थे. पर टपु की अगुआई में उसके दोस्तों ने सोसाइटी में भूख हड़ताल ही कर डाली. आखिरकार शो में गेस्ट के तौर पर सलमान खान की एंट्री होती है और वे टपु सेना को सीजन किट देकर जाते हैं. टपु सेना ने गुलाब जामुन खाकर अपनी भूख हड़ताल तोड़ी थी. 

Advertisement

स्कूल में सिलेबस कम करने को लेकर हड़ताल
टपु सेना की एक फेमस हड़ताल स्कूल में हुई थी. टपु ने अपनी सेना के साथ स्कूल के बच्चों को पढ़ाई न करने के लिए राजी कर लेता है और हड़ताल कर देता है. इसकी खबर घर पहुंचती है तो टपु की फैमिली चिंतित हो जाती है. टपु और उसके दोस्त चाहते थे कि पढ़ाई कम हो, किताबें कम लानी पड़ें, स्कूल में चॉकलेट मिले. जेठा तो परेशान हो गए थे, लेकिन चंपक चाचा स्कूल जाते हैं और टपु को समझाते हैं. इसके बाद टपु सेना अपनी हड़ताल वापस ले लेती है. 

कच्चे आम तोड़ने की जिद
टपु सेना ने एक बार कच्चे आम तोड़ने की जिद की थी जो उन्हें बहुत महंगी पड़ी थी. शो में दिखाया गया कि टपु सेना गर्मी के मौसम में साइकिल लेकर निकलती है और उसे एक बाग में आम के पेड़ पर कच्चे आम देखे को मिल जाते हैं. पर समस्या ये कि उस आम के बाग का मालिक संग्राम सिंह था जो कि बहुत ही खतरनाक था. पहले दिन तो किसी तरह से गार्ड से बच-बचाकर टपु सेना आम तोड़ने में सफल रहती है. घर लाकर वे सबको आम देते भी हैं. पर उनकी जिद रहती है कि अगले दिन भी आम तोड़ने की. इधर संग्राम सिंह जाल बिछाकर रखता है और टपु सेना को पकड़ लेता है. इस दौरान बाकी सभी तो भाग जाते हैं पर टपु सेना का सबसे छोटा किरदार गोगी पेड़ पर ही पकड़ा जाता है. संग्राम सिंह गोगी के माता-पिता को बुलाने की जिद करने लगता है और इधर सोढ़ी फैमिली पंजाब में होती है. फिर बड़ी मान-मनौती के बाद संग्राम सिंह गोगी को छोड़ता है. 

Advertisement

फोन के लिए जिद 
एक बार टपु सेना को फोन चाहिए था पर फैमिली में कोई भी फोन देने के लिए तैयार नहीं होता. सबकी फैमिली टपु सेना को फोन देने से मना कर देती है. पर संयोग देखिए कि उसी दौरान जेठालाल की अंगुठी खो जाती है. लकी अंगुठी खोने से परेशान जेठालाल सोसाइटी में ऐलान करता है कि जो उसकी अंगुठी खोजकर देगा उसे वह मनचाहा इनाम देगा. टपु की किस्मत हमेशा उसके साथ रही है. टपु अंगुठी खोजकर दे देता है, इसके बाद जेठालाल टपु को फोन दिला देता है. टपु के फोन पाते ही बाकी सारे बच्चों को भी मोबाइल फोन दिलाना उनके परिवार वालों की मजबूरी हो जाती है. 


 

Advertisement
Advertisement