जी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. ये शो काफी समय से टेलिकास्ट किया जा रहा है जिसमें प्रज्ञा और अभी की रिलेशनशिप के बारे में दिखाया जाता है. दोनों का रिश्ता शो में काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. शो वक्त के साथ-साथ काफी आगे भी बढ़ गया है और कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स ले रहा है. इस समय शो में प्रज्ञा का किरदार एक अलग सस्पेंस से होते हुए गुजर रहा है. वे अब घर में रूप बदल कर आई हैं. उन्होंने हेल्पर गायत्री के भेष में घर में एंट्री मारी है. हालिया इंटरव्यू में प्रज्ञा का रोल करने वाली सृति झा ने बताया है कि उनके लिए भेष बदलकर गायत्री बनना कितना मुश्किल था.
सृति ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि- प्रज्ञा ने गायित्री का नया भेष धारण कर लिया है. मैं तो ये कहूंगी कि मेरे लिए ये चैलेंजिंग था. उसका उच्चाहरण, हरियाणवी भाषा और मायने समझना मुश्किल है. मगर मैं पूरी तरह से रोल में ढलने की कोशिश कर रही हूं. क्रिएटिव टीम, प्रोडक्शन टीम और मेरे को-स्टार्स इसमें मेरी बहुत मदद कर रहे हैं. वे मुझे टिप्स दे रहे हैं कि मैं कैसे अपनी हरियाणवी भाषा को ठीक कर सकूं. मुझे उम्मीद है कि जैसे लोगों ने मुझे प्रज्ञा के तौर पर पसंद किया है वैसे ही वे मुझे गायत्री के रोल में भी पसंद करेंगे.
अभी को देखने को बेकरार प्रज्ञा
कुमकुम भाग्य की मौजूदा कहानी की बात करें तो शो में अभी का किरदार प्ले करने वाले शब्बीर अहलूवालिया को गोली लगने के बाद घर वापसी हो गई है. अभी के घर आने के बाद प्रज्ञा ने उनसे मिलने की बहुत कोशिश की मगर आलिया ने ऐसा करने नहीं दिया. ये देखने के लिए कि अभी कैसे हैं और उनका स्वास्थ कैसा है प्रज्ञा ने ये नया भेष धारण किया है और वे गायत्री बनकर घर में दाखिल हुई हैं. बता दें कि प्रज्ञा ने आलिया समेत घर के बाकी सदस्यों को भी बेवकूफ बना दिया है. व्यूअर्स के लिए भी उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है क्योंकि एक्ट्रेस प्रज्ञा से गायित्री बनने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं.