बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए बड़ी खबर है. वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 के बाद वे अपने चहेते एक्टर को एक बार फिर से स्क्रीन पर देख पाएंगे. वे डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाले हैं.
सिद्धार्थ के फैंस के लिए खास सरप्राइज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला अपनी वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 के एक इंटीग्रेशन एपिसोड की शूटिंग के लिए डांस दीवाने 3 के सेट पर आएंगे. वे डांस दीवाने में स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल होंगे. शो के मौजूदा जज माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे, तुषार कालिया संग आकर सिद्धार्थ डांस शो में चार चांद लगाएंगे. सिद्धार्थ को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
करण-निशा को कविता कौशिक की दो टूक सलाह, 'एंटरटेनमेंट मत बनो वो भी फ्री में'
एक्टर की हालिया रिलीज वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 की काफी सराहना की जा रही है. सिद्धार्थ शुक्ला के काम की भी तारीफ हो रही है. अगस्तया के रोल में एक्टर ने इंप्रेसिव काम किया है. सोनिया राठी संग सिद्धार्थ की जोड़ी जमी है. बिग बॉस 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ कई म्यूजिक वीडियोज में दिखे. ये उनकी पहली वेब सीरीज थी.
130 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे 'मिर्जापुर के दद्दा त्यागी', काम नहीं मिला तो 15 दिन रहे भूखे
सिद्धार्थ एक अच्छे डांसर भी हैं. वे डांस रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं. वे इंडियाज गॉट टैलेंट 6-7 को होस्ट कर चुके हैं, सिद्धार्थ बिग बॉस 13 ही नहीं खतरों के खिलाड़ी 7 के विनर भी रहे हैं. सिद्धार्थ के फैंडम का अंदाजा इस बात से लगता है कि सीजन 13 में सलमान खान की गैरमौजूदगी में सिद्धार्थ ने एक एपिसोड होस्ट किया था.