टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया था. यह सीरियल 'बालिका वधु' से मशहूर हुए थे. इनके अचानक चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. फैन्स भी दुख की इस घड़ी का सामना कर रहे हैं. अंतिम संस्कार में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई बड़े सितारे मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर, देवोलीना भट्टाचार्जी, हिमांशी खुराना, आसिम रियाज समेत कई लोगों ने एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.
सिद्धार्थ ने दिया था यह मैसेज
सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है. एक यूट्यूबर को सिद्धार्थ शुक्ला ने जवाब देते हुए कहा था कि मिस्टर बग, मुझे माफ करना. हम मिल नहीं पाए. मुझे पता चला कि तुम्हारी बहन के साथ कुछ हुआ है. उम्मीद करता हूं कि वह अब ठीक होगी. मेरा प्यार और दुआएं उसके लिए. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द चीजों से बाहर आएगी. आप भी अपना ख्याल रखो. भाई, लंबी है जिंदगी, फिर मिलेंगे फिर से.
I remember the words when he said to me in videos for me that " lambi h zindagi fir milenge fir se..."#SidharthShukla #RestInPeace
— 🐛 Mr. Bug 🐛 (@YoutuberMrBug) September 2, 2021
Always a Inspiration to me for my life... 😭😭😭😭💔💔💔 pic.twitter.com/oTcIegTpSF
बता दें कि एक्टर करण कुंद्रा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से करण कुंद्रा काफी शॉक्ड हैं. उन्होंने बताया कि एक रात पहले ही उनकी सिद्धार्थ शुक्ला संग फोन पर बात हुई. करण कुंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शॉकिंग, कल रात ही तो हम दोनों फोन पर बात कर रहे थे. हम दोनों ही इंडस्ट्री में कितना अच्छा कर रहे हैं, इस पर बात हो रही थी, यकीन नहीं हो रहा. दोस्त, तुम बहुत जल्दी चले गए. तुम मुझे हमेशा याद आओगे, हमेशा हंसते रहना. बहुत दुखी हूं."
Sidharth Shukla को अंतिम विदाई, देखें कौन-कौन से सितारे पहुंचे एक्टर के घर
पुलिस के सोर्स ने बताया कि रात 3 से 3.30 बजे के करीब सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत थोड़ी खराब हुई थी. उन्हें बैचेनी और सीने में दर्द हो रहा था. उन्होंने अपनी मां को इसके बारे में बताया. सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें सुलाया. हालांकि, सुबह सिद्धार्थ शुक्ला उठे ही नहीं. 'बिग बॉस 13' के होस्ट और एक्टर सलमान खान ने सिद्धार्थ के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- तुम बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ. तुम्हें हमेशा याद करेंगे. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए.