बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला का बर्ताव हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. सिद्धार्थ के व्यवहार का लोग सोशल मीडिया पर विरोध करते रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कई लोग उनका समर्थन भी रहे हैं. इस बार भी उनके व्यवहार की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो क्लिप में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल के हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और वह शहनाज को धमका भी रहे हैं. शहनाज बहुत तेज रो रही हैं, लेकिन सिद्धार्थ हट नहीं रहे हैं. ये वीडिया तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप पर फैंस के साथ सेलेब्स की प्रतिक्रिया भी आ गई है.
एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ये क्या है? हम मनोरंजन के नाम पर इस तरह की बर्बर हिंसा को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? इस आदमी को प्रोफेशनल मदद की जरूरत है.'
कांग्रेस नेता सलमान निजामी की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. सलमान ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'ये मनोरंजन नहीं सीधा एक लाचार महिला के साथ हिंसा, उत्पीड़न और यातना है. इस आर्टिस्ट को इसके लिए सजा मिलनी चाहिए. तुम एक महिला के साथ ऐसा नहीं कर सकते हो.'What the hell is this???
Why are we promoting this kind of barbaric violence in the name of entertainment?
This man needs professional help @ColorsTV https://t.co/O65bMHhDqj
— Shruti Seth (@SethShruti) January 7, 2020
This is not entertainment- its clear violence, harassment & torture of a helpless woman on LIVE TV show. This artist should be punished for such act. @BeingSalmanKhan you must not endorse such treatment to a woman! #BiggBoss13 pic.twitter.com/KVGGcedbot
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) January 7, 2020
बिग बॉस में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच एक अलग बॉन्डिंग देखने को मिली है. दोनों कई बार एक दूसरे मनाते नजर आते हैं. इसके अलावा शहनाज गिल ये कह भी चुकी है जब सिद्धार्थ उससे बात नहीं करता तो वह काफी वीक कंटेस्टेंट महसूस करती हैं. हालांकि बीच-बीच में कई बार दोनों की नाराजगी भी देखने को मिली है, लेकिन ये नाराजगी कभी लंबी नहीं रही.