scorecardresearch
 

पति से दूर रह रहीं 'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya, बोलीं- दूरियां दिलों को करीब लाती है

हाल ही में एक्ट्रेस ने पति राहुल नागल संग लॉन्ग डिस्टेंस मैरिड लाइफ और हनीमून पर खुलकर बात की. उनका कहना है कि दूरियां दो दिलों को करीब लाती हैं. शादी के बाद की लाइफ अभी तक शानदार रही है.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल को मिस कर रही हैं श्रद्धा आर्या
  • एक्ट्रेस हुईं कोरोना निगेटिव

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट और हेल्दी हैं. इन्होंने अपने टीवी शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने पति राहुल नागल संग लॉन्ग डिस्टेंस मैरिड लाइफ और हनीमून पर खुलकर बात की. उनका कहना है कि दूरियां दो दिलों को करीब लाती है. शादी के बाद की लाइफ अभी तक शानदार रही है. 

राहुल से दूर रह रहीं श्रद्धा
श्रद्धा आर्या कहती हैं, "शादी के बाद की लाइफ शानदार रही है. अच्छी फीलिंग है. जब आपकी लाइफ में कोई स्पेशल इंसान होता है तो आप खुद में अच्छा महसूस करते हैं. राहुल काफी केयरिंग और लविंग हैं. हमारा वेकेशन (हनीमून) एकदम सही वक्त पर हुआ, क्योंकि उसके बाद ओमिक्रॉन देश में काफी तेजी से फैलता नजर आया. हम मालदीव गए थे और वहां का रिजॉर्ट काफी शानदार था. हम दोनों ने वहां बहुत अच्छा समय बिताया. वह आखिरी बार था जब हम दोनों साथ थे."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा आर्या ने दिल्ली बेस्ड नेवल ऑफिसर राहुल नागल संग 16 नवंबर को शादी रचाई थी. तभी से दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं. इसपर बात करते हुए श्रद्धा आर्या ने कहा कि हनीमून के बाद मैं मुंबई वापस आ गई और राहुल अपने काम करने की जगह वापस लौट गए. उसके बाद से ही हम दोनों नहीं मिल पाए हैं. लंबा समय हो चला है दोनों को अलग रहते और हम दोनों ही एक-दूसरे को काफी मिस करते हैं. कहते हैं न कि दूरियां दो दिलों को करीब लाती है.

Advertisement

स्ट्रैपलेस मोनोकनी में TV एक्ट्रेस Shraddha Arya ने शेयर की रोमांटिक फोटोज, पति संग लिए स्कूबा डाइविंग के मजे

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल फैमिली फ्रेंड्स थे. दोनों की अरेंज मैरिज हुई है. कुछ समय पहले ही दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हुआ था. श्रद्धा आर्या दिल्ली से हैं और मुंबई वह 'जी सिनेस्टार्स की खोज' के बाद शिफ्ट हो गईं. श्रद्धा आर्या के साथ उनके पेरेंट्स भी मुंबई में ही रहते हैं. श्रद्धा आर्या ने राहुल को कमांडर कहकर फैन्स को उनके बारे में सोशल मीडिया पर गर्व से बताया था.  

 

Advertisement
Advertisement