टीवी सीरियल अनुपमा में वो दिन आ गया है जिसका इंतजार कई फैंस को था. अनुपमा ने आखिरकार अपनी बेटी पाखी को आसमान से जमीन पर ला दिया है. हमेशा अपनी मां की बेइज्जती करने वाली और उसे इग्नोर करने वाली पाखी की उलट-पलट हो गई है. अनुपमा ने एक थप्पड़ में पाखी की दुनिया को हिलाकर रख दी है. लेकिन ये चांटा अनुपमा ने बेटी पाखी को आखिर क्यों मारा? आइए हम बताते हैं.
क्यों अनुपमा ने मारा पाखी को चांटा?
अगले हफ्ते में सीरियल अनुपमा में ढेरों ट्विस्ट और टर्न्स देखने मिलने वाले हैं. दर्शकों के दिमाग पर इन ट्विस्ट का असर भी गहरा होने वाला है. पाखी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बारे में कभी अनुपमा और अनुज ने कभी नहीं सोचा था. हम बता दें कि पाखी को ये थप्पड़ अनुज कपाड़िया के बिजनस में बराबर का हिस्सा मांगने के लिए पड़ा है. अनुपमा को इससे बड़ा झटका लगा है. इसीलिए वो इतनी नाराज है. उन्हें नहीं पता था कि प्यारी-सी दिखने वाली पाखी इतनी लालची हो सकती है. ऐसे में आने वाले हफ्ते में पाखी से जुड़ी गुत्थी को अनुपमा सुलझाएगी और फिर इसका फल भी उसे देगी.
अनुपमा ने पाखी को किया घर से बाहर
शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है. इसमें शाह परिवार के सभी लोग पाखी और अधिक के संगीत में नाचते नजर आ रहे हैं. इस बीच गुस्सा से लाल अनुपमा आती है और पाखी को झापड़ रसीद कर देती है. वो कहती है कि पाखी ने किसी रिश्ते का मोल नहीं रखा. तो कोई रिश्ता उसका मोल नहीं रखेगा. इसपर पाखी कहती है- मम्मी आज मेरा संगीत है. अनुपमा कहती है- संगीत था. तू आज से इस घर में नहीं रहेगी. वनराज उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो नहीं सुनती.
अनुपमा कहती है कि अब पाखी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसकी मां के कंधों का सहारा नहीं मिलेगा. उसे कुछ चाहिए तो उसके लिए उसे खुद मेहनत करनी पड़ेगी. उसे अपने दम पर जीना सीखना पड़ेगा. इसी के साथ अधिक और पाखी को घर से बाहर निकाल दिया गया है. ये क्यों हुआ इसे जानने के लिए फैंस के बीच हलचल मच गई है. अब अगले हफ्ते ये देखने में मजा आएगा कि पाखी और अधिक घर से बाहर होने के बाद क्या करेंगे और क्या उन्हें कभी अनुपमा से माफी मिल भी पाएगी या नहीं.