पिछले पांच साल से अगर कोई टीवी शो टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा हो और उसमें निभाने वाला मेल लीड किरदार रातों-रात बदल दिया जाए तो यह कोई मामूली बात नहीं. टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को धीरज धूपर अलविदा कह चुके हैं. इनकी जगह शक्ति अरोड़ा ने ली है. धीरज धूपर का किरदार करण लूथरा घर-घर में मशहूर हुआ है. इसी साल जुलाई के महीने में धीरज धूपर ने इस शो को क्विट करने का फैसला लिया था. फैन्स उम्मीद जता रहे थे कि धीरज शो में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कई फैन्स ने तो कॉमेंट्स कर उनसे खास अपील भी की, पर धीरज ने किसी की नहीं सुनी. उन्होंने वही किया जो उनके मन को भाया. शक्ति अरोड़ा ने धीरज धूपर की कमी को भरा और शो का हिस्सा बने.
शक्ति ने कही यह बात
शक्ति अरोड़ा टीवी पर तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उनके लिए धीरज धूपर की जगह लेना कैसा एक्स्पीरियंस रहा. साथ ही क्या उनके लिए यह किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग है? इसपर शक्ति अरोड़ा ने कहा, "तुलना हर जगह होती है. हर बार होती है. तब ज्यादा होती है जब कोई एक पुराना किरदार किसी शो को अलविदा कह दे और उसकी जगह कोई और एक्टर ले ले. मुझे कोई घबराहट नहीं है, क्योंकि मैं इस एक्टिंग चैलेंज से वाकिफ हूं. मैं जानता हूं कि मैं अपने हाथ में क्या लेने वाला हूं. मैं लोगों के तुलना वाली बात को सोचकर चल रहा था. मैंने इसलिए लोगों के कॉमेंट्स पढ़ने बंद कर दिए. मैंने सोचा कि मेरे काम को साबित करने दो कि मैं क्या हूं और क्या कर सकता हूं."
शक्ति अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं अपने हर फैन की भावना की इज्जत करता हूं. हर किसी को कॉमेंट करने का अधिकार है. मैं खुश हूं कि सभी एक शख्स के साथ सच्चे दिल से खड़े हैं. ऑडियन्स के पास पूरा अधिकार है कि वह तुलना कर सके और गाली दे सके. यह एक्टर का काम होता है कि वह अपने दर्शकों का दिल किस तरह जीतता है. इसके अलावा मैं जीवन में और करियर में एक ऐसी स्टेज पर पहुंच चुका हूं, जहां मुझे यह तुलना और कॉमेंट्स किसी भी तरह तोड़ नहीं सकते. मैं केवल अपने काम को शिद्दत के साथ करने में यकीन रखता हूं. मैं केवल अपने रोल पर ध्यान दे रहा हूं. उसे अच्छी तरह प्ले कर रहा हूं. जब आप ये दोनों चीजें करते हैं तो आप ऑडियन्स से कनेक्ट महसूस करते हैं. मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे अपनाया है और बदली हुई चीजें सही ढंग से चल पा रही हैं.
अपने को-स्टार्स संग शक्ति अरोड़ा ने बॉन्डिंग को लेकर कहा कि मैं धीरे-धीरे सभी को जानने की कोशिश कर रहा हूं. चीजें आगे बढ़ रही हैं. मुझे खुशी इस बात की है कि सभी ने मुझे इस सीरियल में अपनाया है. सेट पर भी सब काफी अच्छे हैं. शो में सभी ने मेरा काफी अच्छा वेलकम किया है.