scorecardresearch
 

चार बड़े मुद्दों के साथ सत्यमेव जयते-2 को लेकर छोटे पर्दे पर फिर आ रहे हैं आमिर खान

आमिर खान जल्‍द ही ‘सत्‍यमेव जयते’ का दूसरा सीजन लेकर टीवी पर फिर से दस्‍तक देने वाले हैं. पहला सीजन हिट रहा था तो सभी को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. ये होंगे दूसरे सीजन के पहले चार मुद्दे, जिनपर आमिर खान आपके दिल को छूने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
सत्यमेव जयते-2 से फिर छोटे पर्दे पर लौटेंगे आमिर खान
सत्यमेव जयते-2 से फिर छोटे पर्दे पर लौटेंगे आमिर खान

आमिर खान ने अपने टॉक शो ‘सत्‍यमेव जयते’  से टीवी में एक नई धारा की शुरुआत की थी. वे अब ‘सत्‍यमेव जयते’ का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. शो के इस दूसरे सीजन का निर्माण इसी महीने शुरू हो चुका है. इस बार शो के और भी ज्‍यादा विस्‍फोटक और दिल को छू जाने वाला होने की उम्‍मीद है. शो के पहले सीजन में दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, ऑनर किलिंग, डॉक्‍टरी पेशे से गद्दारी जैसे कई मुद्दों को उठाया गया था.

शो का पहला एपिसोड यौन उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर फोकस करेगा. हाल के सालों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों (छेड़छाड़, यौन उत्‍पीड़न, बलात्‍कार) के कारण महिला सुरक्षा देश के सामने एक गंभीर समस्‍या बनकर उभरी है.

सत्‍यमेव जयते के दूसरे सीजन का दूसरा एपिसोड सरकार की ओर से देश के सौंदर्यीकरण पर जोर दिए जाने पर होगा. इस एपिसोड में सरकार की प्राथमिकता की तरफ ध्‍यान दिलाया जाएगा, जिसमें सरकार बुनियानी जरूरतों की बजाय सौंदर्यीकरण पर ज्‍यादा ध्‍यान देती है. इस तरह से बुनियादी इंसानी जरूरतें पूरी तरह से उपेक्षित रह जाती हैं.

इसके अलावा टॉक शो में एक और महत्‍वपूर्ण मुद्दे- व्‍यक्तिगत सुरक्षा पर भी ध्‍यान दिलाया जाएगा. मौजूदा आर्थिक दबाव के कारण देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है, इस एपिसोड में ध्‍यान दिलाया जाएगा कि कैसे आर्थिक दबाव के कारण विकृत मानसिकता और अपराध में जबरदस्‍त तेजी आयी है.

Advertisement

इसके अलावा एक एपिसोड देश के भविष्‍य पर भी होगा. यह एपिसोड एक बड़े और बहुआयामी थीम पर होगा. इस ओपन डिस्‍कशन में देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक भविष्‍य पर चर्चा हो सकती है. सत्‍यमेव जयते-2 के चार एपिसोड ही प्रसारित होंगे, इसके बाद शो कुछ हफ्तों के लिए बंद होने के बाद फिर से शुरू होगा. सत्‍यमेव जयते-2 के सभी 13 एपिसोड एक ही बार में प्रसारित नहीं होंगे बल्कि इन्‍हें तीन हिस्‍सों में बांटा जाएगा.

आमिर खान ने कुछ ही दिन पहले बताया था कि इस बार सत्यमेव जयते में कई चीजें अलग होंगी. चाहे इसका प्रसारण हो या फिर लोगों को इससे जोड़ने की पहल, सबकुछ बदला-बदला सा होगा. आज तक के एक प्रश्‍न के जवाब में आमिर ने कहा था कि मैं तो बस लोगों के दिल बदलना चाहता हूं. जिसकी कोशिश हम सत्यमेव जयते के जरिए कर रहे हैं.

आमिर खान ने आज तक को बताया, ‘पिछली बार की तरह इस बार भी शो के 13 ही ऐपिसोड होंगे, लेकिन इस बार इन्हें साल के तीन हिस्सों में बांटा जा रहा है. पहले एक हिस्सा आएगा. फिर दो तीन महीने बाद एक हिस्सा और फिर साल के आखिरी में एक-एक महीना ले लेंगे. चार संडे में चार टॉपिक्स पेश करेंगे. फिर कुछ ब्रेक के बाद फिर लौटेंगे. हम चाहते हैं कि लोग इन टॉपिक्स के साथ कुछ वक्त बिताएं.’

Advertisement
Advertisement