कलर्स का पॉपुलर शो ससुराल सिमर का 2 फैंस को एंटरटेन कर रहा है. पहले सीजन के सफल होने के बाद ये शो फिर से सुर्खियां बटोरने में कामयाब साबित हो रहा है. शो की फीमेल लीड इस बार भी दीपिका कक्कड़ इब्राहिम हैं. लेकिन अब खबरें हैं कि दीपिका अपकमिंग एपिसोड्स में नहीं दिखाई देने वाली हैं. उनकी जर्नी शो में खत्म होगी.
ससुराल सिमर का में क्या खत्म होगा दीपिका का ट्रैक?
सीरियल में राधिका मुथुकुमार छोटी सिमर का रोल प्ले कर रही हैं. कहानी के ट्रैक के अनुसार, तान्या शर्मा (जो कि शो में रीमा का रोल निभा रही हैं) वो छोटी सिमर को अपने शादी का आउटफिट पहनने को देती है और आरव (अविनाश मुखर्जी) के साथ मंडप में बैठने को कहती है. फिर रीमा ऑडिशन के लिए निकल जाती है. जब सच सबके सामने आता है तो छोटी सिमर को सभी की डांट सुनने को मिलती है. ऐसे में दीपिका छोटी सिमर को सपोर्ट करती हैं. दीपिका माताजी को समझाने की कोशिश करती हैं कि छोटी सिमर उनके घर की बहू बनने के लिए एकदम परफेक्ट है. गुस्से में माताजी सिमर को घर से बाहर निकाल देती है. इस ट्रैक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो में दीपिका की जर्नी खत्म हो सकती है.
नोरा फतेही ने बिकिनी लुक को दिया नया ट्विस्ट, वीडियो देख फैंस के उड़े होश
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से दीपिका का रोल खत्म होने की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि दूसरे सीजन में सिमर के रोल में कई मजबूत शेड्स देखने को मिलेंगे. अब दीपिका शो में बनी रहती हैं या फिर एग्जिट लेती हैं, इसका खुलासा आने वाले एपिसोड्स में ही होगा.
टेनिस प्लेयर Steffi Graf का वीडियो शेयर करके बोलीं स्मृति ईरानी, 'क्योंकि बहू भी कभी टेनिस फैन थी'
दीपिका की बात करें तो इस शो ने उन्हें घर घर में पॉपुलर बनाया. सीरियल में दीपिका ने 6 साल तक सिमर का रोल निभाया और लोगों का दिल जीता. एक्ट्रेस को मेकर्स ने इसीलिए दूसरे सीजन में भी कास्ट किया है.