बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट सारा गुरपाल पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. शो में जाने के बाद उनके एक्स-हसबैंड तुषार कुमार ने सामने आकर कहा था कि सारा ने झूठ कहा है कि वो सिंगल हैं. अब एक बार फिर तुषार ने बिग बॉस के घर में सारा के प्रति एजाज खान के लगाव को लेकर बात छेड़ी है.
तुषार ने सारा के साथ अपने रिलेशन और एजाज का सारा के प्रति अट्रैक्शन को लेकर टाइम्स नाव से बातचीत की. उन्होंने कहा- 'जब वे अमेरिका में थे तब सारा को काम नहीं मिल रहा था जिससे कि वह निराश थी. बाद में मैंने उसे भारत भेज दिया ताकि उसे काम मिले और कहा कि वो बाद में वापस आ सकती है. जब भारत में उसे काम मिलने लगे तब उसने पर्सनल लाइफ की बजाय फेम को चुना. कुछ दिन पहले बिग बॉस 14 में एजाज खान ने सारा के प्रति अपने लगाव को कबूल किया था. एजाज ने कहा था कि सारा क्यूट है और वे उन्हें गले लगाना चाहते हैं'.
तुषार ने एजाज को लेकर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा पर उनकी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कहीं ना कहीं सारा के पर्सनल लाइफ और उनकी जिंदगी में आने वाले लोगों को एक नजर जरूर देखते हैं.
सारा संग रिश्ते पर तुषार ने कहा ये
सारा संग तुषार ने अपने रिलेशन पर कहा- 'मुझे लगता है अब हम उससे उबर चुके हैं. अब मेरे दिल में उसके लिए कोई फीलिंग्स नहीं है. हम दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है और हम मूव ऑन कर चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि उसे कोई मिल जाएगा पर जो भी मिले उससे वो फेम के लिए रिश्ता ना जोड़े. उसे ऐसा लड़का ढूंढना चाहिए जो दिल से अच्छा हो और उसे लोगों को मशहूर होने के लिए पसंद नहीं करना चाहिए.'
And here it's 1st Controversy of BB14
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) October 4, 2020
Tushar Kumar claims that #SaraGurpal is married
He said "Sara is lying to the world saying she is still single. I got married on 16th August 2014 in Punjab"
However in the marriage certificate its mention Rachna Devi#BiggBoss_Tak pic.twitter.com/NvDoj8RZ2n
बिग बॉस के घर में जाने को लेकर किए गए सवाल पर तुषार कहते हैं- 'अगर वे मुझे बतौर गेस्ट बुलाते हैं तो मैं जाने की कोशिश करूंगा. लेकिन जब सारा वहां हैं तब मैं वहां जाकर खराब नहीं बनना चाहता, ये हम दोनों के लिए अच्छा नहीं होगा.'
तुषार ने साझा किए थे शादी के सबूत
मालूम हो कि तुषार ने सारा संग अपने रिलेशन का खुलासा किया था. उन्होंने सारा के साथ फोटोज और मैरिज सर्टिफिकेट शेयर कर सारा की शादीशुदा पास्ट लाइफ के बारे में बताया था. तस्वीरों में सारा, सिंदूर लगाए, हाथों में चूड़ा पहने नजर आ रही हैं, लेकिन मैरिज सर्टिफिकेट में उनका नाम सारा गुरपाल के बजाय रचना देवी दिया गया है. खैर, ये सच है या नहीं ये तो सारा ही बता सकती हैं.