scorecardresearch
 

17 साल बाद संजीवनी का रीबूट, फर्स्ट लुक और कैरेक्टर के नाम सामने

17 साल पहले संजीवनी शो जब आया था, तब फैंस के द‍िल में इसने खास जगह बनाई थी. इसी प्यार को एक बार फिर से ब‍िखेरने के ल‍िए संजीवनी की नई टीम आई है. संजीवनी का रीबूट जल्द आने जा रहा है. नए शो की पहली झलक भी सामने आ गई है.

Advertisement
X
संजीवनी का रीबूट
संजीवनी का रीबूट

17 साल पहले संजीवनी शो जब आया था, तब फैंस के द‍िल में इसने खास जगह बनाई थी. इसी प्यार को एक बार फिर से ब‍िखेरने के ल‍िए संजीवनी की नई टीम आई है. संजीवनी का रीबूट जल्द आने जा रहा है. नए शो की पहली झलक भी सामने आ गई है. शो में इस बार पुरानी और नई टीम के सदस्य नजर आ रहे हैं.

इश्कबाज फेम सुरभ‍ि चंदना संजीवनी में अहम रोल न‍िभाने वाली हैं. उन्होंने शो की पहली झलक डॉक्टर्स डे के मौके पर शेयर की है. इस बार शो में सुरभ‍ि चंदना के साथ नमित खन्ना, सयंतन‍ि घोष नजर आने वाले हैं. शो की ओर‍िजनल कास्ट भी शो का ह‍िस्सा हैं, इसमें मोहनीश बहल, गुरदीप कोहली शामिल हैं.

एक्ट्रेस सुरभ‍ि चंदना पहली बार किसी शो में डॉक्टर के किरदार में नजर आने जा रही हैं. सुरभ‍ि चंदना ने पहला लुक शेयर करते हुए ल‍िखा, स्टन‍िंग डॉक्टर्स को हैलो कह‍िए. संजीवनी की टीम की तरफ से हैप्पी डॉक्टर्स डे. शो के प्रोड्यूसर स‍िद्धार्थ मल्होत्रा ने संजीवनी के नए लुक की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने किरदारों के नाम का खुलासा भी किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Say Hello to the Stunning Doctors of #Sanjivani also we the Team at #sanjivani wish you a very Happy Doctors’ Day #firstlook#comingsoon#drIshani

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

सुरभ‍ि इस बार इशानी, नम‍ित खन्ना- डॉक्टर स‍िड, सयंतन‍ि घोष- डॉक्टर अंजल‍ि के किरदार में हैं. सबसे खास बात ये है कि शो की पुरानी टीम का नाम पहले के जैसा है गुरमीत इस बार भी डॉक्टर चौधरी और मोहनीश बहल एक बार फिर डॉक्टर शशांक के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement