बिग बॉस के वीकेंड का वार में सलमान खान घर के सदस्यों को तभी डाटते हैं, जब कोई भी कंटेस्टेंट गलत जा रहा होता है. कल के एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता को सलमान से डांट पड़ी. सलमान खान ने विकास गुप्ता को बताया कि विकास खुद ही हैं जो नेशनल टीवी पर अपने पारिवारिक मामलों को बार-बार सामने ला रहे हैं. विकास ने शो में तीन बार अपने परिवार के मुद्दों के बारे में चर्चा की और अली गोनी को खत्म करने की सलाह देने के बावजूद, उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात करना जारी रखा.
वीकेंड का वार एपिसोड में, सलमान ने खुलासा किया कि उन्होंने विकास के परिवार से संपर्क किया, ताकि उनका परिवार भी अपना पक्ष रख सके. लेकिन उन्होंने नेशनल टीवी पर अपने व्यक्तिगत मुद्दों के बारे में चर्चा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "आप उन्हीं के कारण हैं कि आप घर के अंदर और इस ग्रह पर हैं," जिसके बाद विकास गुप्ता ने अपनी हर एक बात सलमान को समझाई कि आखिर क्यों उन्होंने नेशनल टीवी पर ये सब बोला. उन्होंने साथ में ये बताया कि पिछले दिनों अर्शी खान ने उनके परिवार को लेकर कुछ बयान दिया था, जिसको सुन वे इतने परेशान थे कि उन्होंने अर्शी को पूल में धकेल दिया.
घर से बेघर हुए विकास गुप्ता
शो के अंत में हमने देखा, सलमान समझाते हुए कहते हैं कि उनको या किसी को भी बिग बॉस 14 के घर के अंदर तेज दिमाग और मजबूत दिल का इस्तेमाल करना चाहिए. उनकी ये बात सुन विकास ने ऐसा करने के लिए हामी भरी, हालांकि, कम वोटों के कारण उन्हें बिग बॉस 14 के घर से बेघर होना पड़ा. बता दें यह तीसरी बार है जब वह विवादित शो बिग बॉस से बाहर हुए हैं.
पिछले हफ्ते घर के 4 सदसयं नॉमिनेटेड थे. जिसमें राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, देवोलीना जो एजाज कि प्रॉक्सी बनकर आई हैं और विकास गुप्ता शामिल थे. सलमान ने शो में बताया कि राहुल वैद्य और निक्की तंबोली इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सेफ हैं. वहीं उन्होंने घोषणा कि कम वोटों के कारण विकास गुप्ता को घर से बेघर होना पड़ेगा. इसी के साथ सलमान ने घर के सदस्यों को एक खुशखबरी भी दी, जहां उन्होंने बताया कि अब घर के सारे कंटेस्टेंट घर की कोई भी जगह या कोई भी कोना इस्तेमाल कर सकते हैं.