scorecardresearch
 

आजादी और शादी, दोनों चाहती हैं Ratan Raajputh, ढूंढ रही हैं लाइफ पार्टनर

साल 2010 में वह दौर भी आया, जब रतन राजपूत ने अपने टीवी शो 'रतन का रिश्ता' से खूब सुर्खियां बटोरीं. इसमें देश-विदेश से आए कई हैंडसम हंक ने हिस्सा लिया और रतन का दिल जीतने की कोशिश की.

Advertisement
X
रतन राजपूत
रतन राजपूत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रतन राजपूत रचा चुकी हैं स्वयंवर
  • शादी का कर रही हैं विचार
  • यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो

टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं. रतन उन सेलेब्स में शुमार हैं जो कि अपनी लाइफ को अंडर कवर रखना पसंद करती हैं. रतन राजपूत आखिरी बार टीवी सीरियल 'संतोषी मां' में नजर आई थीं. तब से लेकर अबतक उन्हें किसी सीरियल में नहीं देखा गया है. रतन राजपूत ने 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'दिल से दिया वचन', 'बिग बॉस 7', 'महाभारत' सहित कई सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, इन्हें पहचान साल 2009 में आए सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से मिली. इस सीरियल में रतन राजपूत ने 'लाली' का रोल निभाया था. 

साल 2010 में वह दौर भी आया, जब रतन राजपूत ने अपने टीवी शो 'रतन का रिश्ता' से खूब सुर्खियां बटोरीं. इसमें देश-विदेश से आए कई हैंडसम हंक ने हिस्सा लिया और रतन का दिल जीतने की कोशिश की. रतन राजपूत ने भी 10 साल पहले अपने हमसफर के लिए अभिनव शर्मा को चुना था. दोनों की सगाई हुई, लेकिन शादी न हो सकी. रतन राजपूत शुरू से ही अपनी लाइफ में आजादी चाहती थीं. 

उनका कहना था कि उन्हें अभी और अभिनव  को जानने की जरूरत है. ऐसे में दोनों की बात नहीं बन सकी और सगाई तोड़ना एक्ट्रेस ने सही समझा. इसके बाद से रतन राजपूत कभई शादी के लिए तैयार नहीं हुईं, लेकिन हाल ही में उनकी दोस्त की शादी हुई, जिसमें एक्ट्रेस गई थीं. दोस्त की शादी के बाद एक्ट्रेस का लाइफ पार्टनर को लेकर नजरिया बदला सा नजर आ रहा है. 

Advertisement

Mika Singh के स्वयंवर में Kapil Sharma को है इस बात का डर, बोले- खर्चा बहुत हुआ है, कहीं...

रतन ने शेयर किया शादी का नजरिया
यूट्यूब पर रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बताती दिख रही हैं कि वह शादी करने का सोच रही हैं. हालांकि, उन्हें अपनी आजादी भी पसंद है. वह एक ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं जो उनका साथ है और उन्हें आजादी भी दे. यूट्यूब वीडियो में रतन राजपूत कहती हैं, "शादी बड़ा ही खूबसूरत बंधन है, लेकिन जनाब यह बंधन ही है. खूबसूरत हो या बदसूरत, आजादी तो नहीं है. लाइफ में पार्टनर तो जरूरी है, लेकिन उसे पाने के लिए कीमत देनी पड़ती है, आजादी. बिना शादी के एक अच्छा पार्टनर क्यों नहीं मिलता? लिवइन पार्टनर नहीं बोल रही हूं. लाइफ पार्टनर के लिए कह रही हूं. जो मुझे समझे और जो लाइफ में एक साथ चले. मेरी दोस्त निकिता की शादी, सिर्फ शादी नहीं थी, बल्कि टर्निंग प्वॉइंट था. मैं बहुत सीरियस हूं उसकी शादी के बाद से. कई बार लाइफ में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जहां से आपकी सोच बदल जाती है." आजकल पंजाबी सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर की धूम मची है. बता दें कि मीका सिंह की तरह रतन राजपूत भी अपने जीवन में स्वयंवर रचा चुकी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement