टीवी के पॉपुलर शो 'रामायण' एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 82 की उम्र में निधन हो गया है. हार्ट अटैक और मल्टी-ऑर्गन फेलियर के कारण उन्होंने दम तोड़ा. अरविंद त्रिवेदी 'रामायण' में रावण की भूमिका में काफी पसंद किए गए थे. साल 1987 में रामानंद सागर की 'रामायण' को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था. इस शो में दीपिका चिखलिया ने सीता का रोल अदा किया था. अरविंद त्रिवेदी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू में शो में अरविंद त्रिवेदी के साथ निभाया 'सीता अपहरण' का किस्सा याद किया.
दीपिका ने याद किया वह दौर
अरविंद त्रिवेदी संग काम करने का अनुभव भी दीपिका ने साझा किया. उन्होंने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा, "सीता अपहरण सीन के दौरान वह मुझे खींच रहे थे, मेरे बाल खींच रहे थे. वह दरअसल, रियल में इस सीन को लेकर काफी चिंतित थे और उन्हें बुरा लग रहा था. एक एक्टर के लिए इस तरह एक्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है. वह एक गुजराती थे और वह मेरे से लगातार पूछ रहे थे कि आपको लगा तो नहीं. मैं उन्हें कहती थी कि मैं ठीक हूं और चिंता की कोई बात नहीं."
दीपिका ने आगे कहा कि सीन की डिमांड ही कुछ ऐसी थी कि उन्हें मेरे बाल पकड़कर खींचने थे, जिससे सीन एकदम नैचुरल लगे. वह इस चीज में फंस गए थे कि सीन उन्हें रियल दिखाना है और मुझे हर्ट भी नहीं करना है. मुझे आज भी याद है कि अरविंद जी ने मेरे से पूरी मीडिया के सामने माफी मांगी थी, वह भी सीता अपहरण सीन के लिए. वह बेहद धार्मिक इंसान थे. उन्हें सीन करने के बाद कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. वह एक शिव भक्त थे. वह अच्छे इंसान थे और उनके अंदर इंसानियत भी भरी थी.
रामायण सीरियल के 'रावण' अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन, लंबे समय से थे बीमार
दीपिका ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब 'रामायण' का प्रसारण टीवी पर हुआ तो मैंने उनसे बात की थी. उस समय नहीं लग रहा था कि वह इस सब बीमारियों से जूझ रहे हैं. हालांकि, फोन पर मेरी उनसे साफ ढंग से बात नहीं हो पाई थी, लेकिन हमने रामायण की बात की थी. मैंने उनसे कहा था कि हम मिलेंगे. मैंने सुनील लहरी संग उनसे मिलने का भी प्लान बनाया था, लेकिन नहीं मिल सके थे.