scorecardresearch
 

Madhanya Song: रोमांटिक गाने में ठंडी है राहुल वैद्य-दिशा परमार की केमिस्ट्री

माता-प‍िता के घर से विदा होने से लेकर शादी के बाद पति के साथ छुप-छुपकर रोमांस करने की खूबसूरत कहानी को वीड‍ियो में बयां किया गया है. 'मधन्या' गाने को असीस कौर और राहुल वैद्य ने आवाज दी है, जबकि लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने इसका म्यूज‍िक कंपोज किया है.

Advertisement
X
राहुल वैद्य-दिशा परमार
राहुल वैद्य-दिशा परमार

बिग बॉस 14 के रनर-अप रहे सिंगर राहुल वैद्य और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार का नया म्यूज‍िक वीड‍ियो 'मधन्या' रिलीज हो गया है. काफी दिनों से राहुल और दिशा के इस वीड‍ियो का इंतजार कर रहे फैंस वीड‍ियो के आने से बहुत खुश हैं. पिछले दिनों राहुल और दिशा ने ब्राइडल लुक में अपनी फोटो शेयर कर इस प्रोजेक्ट का हिंट दिया था. अब उनका यह वीड‍ियो रिलीज होने के बाद, इसमें उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक भी देखने को मिल रही है. 

माता-प‍िता के घर से विदा होने से लेकर शादी के बाद पति के साथ छुप-छुपकर रोमांस करने की खूबसूरत कहानी को वीड‍ियो में बयां किया गया है. हालांकि इस रोमांट‍िक गाने में राहुल और दिशा की रियल लाइफ केमिस्ट्री मिसिंग नजर आईं. दोनों की केमिस्ट्री काफी ठंडी है और गाने के बोल भी कुछ खास नहीं हैं. एक तरफ राहुल हद से ज्यादा रोमांटिक नजर आ रहे हैं तो वहीं दिशा बस हिचकिचा ही रही हैं. 

'मधन्या' गाने को असीस कौर और राहुल वैद्य ने आवाज दी है, जबकि लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने इसका म्यूज‍िक कंपोज किया है. गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. लुक्स पर चर्चा करें तो पिंक लहंगा पहने ब्राइडल लुक में दिशा परमार इस वीड‍ियो में गजब ढा रही हैं. वहीं राहुल वैद्य भी दूल्हे के लिबास में हैंडसम नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

शादी के बंधन में बंधने वाले हैं राहुल-द‍िशा 

मालूम हो दिशा परमार और राहुल वैद्य असल में भी जल्द शादी करने वाले हैं. हालांकि अभी उन्होंने तारीख का ऐलान नहीं किया लेक‍िन बिग बॉस 14 शो के दौरान राहुल की मां ने इसका हिंट दे दिया था. शो खत्म होने के बाद राहुल और दिशा काफी वक्त साथ बिताते भी नजर आए. 

नेशनल टेलीव‍िजन पर दिशा को किया था प्रपोज 

बिग बॉस 14 शो के दौरान राहुल वैद्य ने दिशा परमार के सामने शादी का प्रपोजल रखा था. उन्होंने टीवी पर अपने प्यार का इजहार किया जिसके बाद दोनों के रिलेशन की काफी चर्चा होने लगी. दिशा ने भी सोशल मीड‍िया के जर‍िए राहुल को पूरा सपोर्ट दिया और वैलेन्टाइंस डे के दिन बिग बॉस के घर में राहुल के प्रपोजल को स्वीकार किया. 

 

Advertisement
Advertisement