scorecardresearch
 

राहुल वैद्य- अर्शी खान के बीच छिड़ी बहस, अर्शी ने कहा, "औरतों की इज्जत करो"

बिग बॉस के घर में कुछ भी स्थायी नहीं होता ना रिश्ते, ना दोस्ती और ना ही इमोशंस. घर में कभी भी कुछ भी बदल सकता है. इसी तरह अर्शी और राहुल की दोस्ती भी स्थायी ना रहकर पलट चुकी है. एक पल के बेहद ही अच्छे दोस्त अब एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं.

Advertisement
X
राहुल और अर्शी
राहुल और अर्शी

बिग बॉस के घर में कुछ भी स्थायी नहीं होता ना रिश्ते, ना दोस्ती और ना ही इमोशन्स. घर में कभी भी कुछ भी बदल सकता है. इसी तरह अर्शी और राहुल की दोस्ती भी स्थायी ना रहकर पलट चुकी है. एक पल के बेहद ही अच्छे दोस्त अब एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि दोनों की बहस छिड़ेगी और दोनों एक दूसरे को को सता                                                                                                                                                                                                                                ते हुए नजर आएंगे. बता दें कलर्स टीवी चैनल के एक नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्शी और राहुल लड़ते नजर आएंगे. जहां राहुल अर्शी को फेक होने का इल्जाम लगाएंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

प्रोमो में ये भी देखा जा सकता है कि राहुल और अर्शी किचन में खड़े हैं और राहुल राखी से बातचीत के दौरान ये कहते दिखते हैं, "दुनिया में बोलेंगे ये नेगेटिव हो रहा है, नेगेटिव नहीं बोलेंगे बल्कि बोलेंगे अर्शी खान मत बन" जिसपर राखी कॉफी पीते हुए हस्ती हुई नजर आएंगी. दूसरी ओर अर्शी इन बातों को सुन राहुल को जवाब में कहती हैं, "ये स्टेटमेंट देगा मेरे चरित्र के ऊपर" अगले ही सीन में राहुल, अर्शी की रट हुए नकल करते दिखते हैं जिसपर अर्शी जवाब देती है, "औरत की इज्जत करना सीख लों" वहीं राहुल, अर्शी को कहते हैं, "बहुत बड़ी स्प्लिट पर्सनालिटी है" 

कुछ एपिसोड पहले कॅप्टेन्सी टास्क के दौरान अर्शी खान, राहुल वैद्य को धोखा देकर विकास गुप्ता को सपोर्ट करती हैं. जबकि टास्क से पहले अर्शी ने राहुल को सपोर्ट करने का वादा किया था और आखिरी वक्त में अर्शी पलटकर विकास का साथ देती हैं. ये बात राहुल को बेहद दुःख पहुंचाती है और वे अर्शी से खफा हो जाते हैं. इस घटना के बाद राहुल वैद्य और अली गोनी ने अर्शी खान से अपनी दोस्ती तोड़ दी थी और ये तक कह दिया कि वे भरोसे के लायक नहीं हैं और सभी को धोखा देती हैं. 

Advertisement

पिछले कुछ एपिसोड में ये देखा जा रहा है कि राहुल और अर्शी एक दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं. चाहें टास्क के दौरान हो या पीठ पीछे. कल के एपिसोड में भी सलमान खान ने एक टास्क दिया था. जिसमें सभी को एक दूसरे की चाट बनाकर खिलानी थी. जिसके दौरान दोनों को दुश्मनी साफ दिखाई दी. बता दें सलमान ने राहुल और अर्शी को एक दूसरे के लिए चाट बनाने के लिए कहा, जिसमें दोनों ने ही काफी बुरी चाट बनाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. अब देखना यह होगा कि क्या इनकी दोस्ती वापस देखने को मिलेगी या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement