राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली अपनी खुशहाल मैरिड लाइफ जी रही हैं. लविंग और केयरिंग हसबैंड, तीन प्यारे बच्चे... और क्या चाहिए. 3 बच्चों की मां डिंपी शादी के बाद गृहस्थी में ऐसा बिजी हुईं कि उनका करियर कहीं पीछे छूट गया.
क्या काम पर लौटेंगी डिंपी?
तीसरी बार मां बनने के बाद डिंपी बिना सोए रातें काट रही हैं. उनके बच्चों के नाम रीना, आर्यन और रिहान हैं. एक इंटरव्यू में डिंपी ने अपने करियर पर बात की. डिंपी ने बताया क्या वो फिर से करियर को कैरी फॉवर्ड करेंगी. इतना ही नहीं डिंपी ने मदरहुड जर्नी पर भी बात की. अपने आगे के प्लान्स के बारे में डिंपी ने खुलकर बताया.
डिंपी ने करियर छोड़ चुना परिवार
ई-टाइम्स से बातचीत में डिंपी ने कहा- सच कहूं तो मैं अभी इंडिया से दूर हूं. अगर इंडिया में रहती तो शायद करियर जारी रहता. मेरा करियर भारत में है और फैमिली दुबई में. ये मेरे लिए बड़ा चैलेंज है. मैं खुद को आगे पुश करने की कोशिश करूंगी लेकिन मुझे नहीं पता कॉरपोरेट रोल में जाने के लिए मुझे खुद को कितना पुश करना होगा. शायद तब मैं कर पाऊं जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएं. मैं खुद का कुछ नया शुरू करने के बारे में सोच सकती हूं. मैं mompreneur बन सकती हूं या ऐसा ही कुछ. मैं सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ कर सकती हूं.
बच्चों को फुल अटेंशन देना चाहती हैं डिंपी
''लेकिन अभी के लिए मैं अपनी जर्नी को एंजॉय कर रही हूं. मुझे कई सारी रिक्वेस्ट आती हैं. मुझे लोग ढेर सारे सवाल भी पूछते हैं कि मैं कैसे मैनेज कर रही हूं. मैं इनका जवाब देना चाहूंगी लेकिन फिर छोटा वाला बच्चा आता है और कहता- मम्मा क्या आप मेरे साथ खेल सकते हो? फिर उससे बड़ा आएगा और कहेगा- मम्मा क्या आप मुझे मैथ में मदद कर सकते हो? उन्हें ये कहते हुए बुरा लगता है कि मुझे कुछ और भी करना है. मुझे मेरी मां का पूरा अटेंशन मिला था. मैं चाहती हूं मेरे बच्चों को भी मैं वैसा ही अटेंशन दूं.''
डिंपी गांगुली कोशिश करती हैं कि हर बच्चे को एक समान समय दे. उनके लिए ये 24 घंटे की जॉब है. डिंपी ने 2015 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी की. इससे पहले वो राहुल महाजन की पत्नी थीं. 2015 में उनका तलाक हुआ था. डिम्पी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वे बिग बॉस 8 का हिस्सा रही थीं. डिंपी आखिरी बार स्क्रीन पर 2016 में नजर आई थीं.