scorecardresearch
 

वसीम से रॉबिन तक, मिर्जापुर 2 के रंगीले राजा ने ऐसे बनाई इंडस्ट्री में पहचान

मिर्जापुर 2 में प्र‍ियांशु ने रॉबिन का किरदार निभाया है जो पैसों की डीलिंग करता है. वह छोटे-बड़े सभी क्लाइंट्स के पैसों को इंटरेस्ट के साथ उन्हें डबल रकम वापस करता है.

Advertisement
X
प्र‍ियांशु पेनयुली
प्र‍ियांशु पेनयुली

मिर्जापुर 2 के रिलीज होते ही सीरीज के डायलॉग्स और कैरेक्टर्स फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगे. कालीन भैया, मुन्ना त्रिपाठी, गोलू, गुड्डू, दद्दा, बीना त्रिपाठी समेत सभी किरदारों का जबरदस्त अंदाज शो में नजर आया. इन्हीं में से एक किरदार रॉबिन का भी था जो दर्शकों को भा गया. आइए जानें कौन है 'ये भी ठीक है' कहने वाले ये रंगीले राजा जो रॉबिन के नाम से मशहूर हो गए. 

वैसे तो शो में रॉबिन का असली नाम राधेश्याम अग्रवाल है लेक‍िन एक्टर का रियल नेम प्र‍ियांशु पेनयुली है. प्र‍ियांशु ने 2015 में वेब सीरीज बैंग बाजा बारात में वसीम शेख का छोटा सा किरदार निभाया था. सीरीज में अली फजल भी थे, तो अली के साथ मिर्जापुर 2 में प्र‍ियांशु दूसरी बार नजर आए हैं. बैंग बाजा बारात के बाद प्र‍ियांशु ने लव एट फर्स्ट साइट से फिल्मों में डेब्यू किया. वे रॉक ऑन 2 में भी फरहान अख्तर संग काम कर चुके हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

क्रिस हेम्सवर्थ संग एक्सट्रैक्शन में मिला मौका

भावेश जोशी सुपरहीरो, हाई जैक, वन्स अगेन, अपस्टार्ट्स के बाद उन्होंने हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के साथ भी एक्ट्रैक्शन में काम किया है. प्र‍ियांशु को कई बार अपनी प्रतिभा के बलबूते छोटे मगर बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. अब जब मिर्जापुर 2 आई तो इसमें प्र‍ियांशु के किरदार 'रॉबिन' ने जैसे कमाल ही कर दिया. शो में उनका डायलॉग 'ये भी ठीक है' लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. 

Advertisement

मिर्जापुर में रॉबिन का किरदार 
मिर्जापुर 2 में प्र‍ियांशु ने रॉबिन का किरदार निभाया है जो पैसों की डीलिंग करता है. वह छोटे-बड़े सभी क्लाइंट्स के पैसों को इंटरेस्ट के साथ उन्हें डबल रकम वापस करता है. इस दौरान उसकी मुलाकात गुड्डू यानी अली फजल की बहन ड‍िंपी यानी हर्ष‍िता गौर से होती है. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं और फिर डिंपी के घरवाले भी रॉबिन के रिश्ते को हामी दे देते हैं. शो में रॉबिन का रंगीला अंदाज दूसरों के किरदार से अलग और मजेदार है.  


 

Advertisement
Advertisement