बिग बॉस 14 में काफी कुछ एक्साइटिंग होने वाला है. 3 अक्टूबर से शो लॉन्च हो रहा है. इस बार एक्स कंटेस्टेंट रहे सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर भी शो में अहम रोल प्ले करते दिखेंगे. लेकिन वे किसलिए बिग बॉस 14 में आ रहे हैं, इससे अभी पर्दा नहीं उठा है. इस बीच एक और एक्स कंटेस्टेंट के बिग बॉस से जुड़ने की चर्चा है.
बिग बॉस 14 में दिखेंगे प्रिंस नरूला!
खबरों के मुताबिक, हिना-सिद्धार्थ-गौहर के बाद प्रिंस नरूला भी बिग बॉस सीजन 14 में अहम रोल प्ले करते दिखेंगे. वे बिग बॉस 9 के विनर रह चुके हैं. सिद्धार्थ, हिना और गौहर का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रिंस की एंट्री पर अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. पहले गौतम गुलाटी के भी शो से जुड़ने की खबरें थीं. लेकिन गौतम के साथ चीजें फाइनल नहीं हो पाई.
सूत्रों के मुताबिक, हिना, सिद्धार्थ और गौहर पहले दो हफ्तों के लिए बिग बॉस हाउस में रहेंगे. दो हफ्तों बाद शो का फॉर्मेट पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. हिना, सिद्धार्थ और गौहर सारे टास्क और प्लानस को एग्जीक्यूट करेंगे. बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग 1 अक्टूबर को होगी. शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों का भी खुलासा होने लगा है. उनके प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं.
शो के 14 फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का भी खुलासा हो चुका है. टीवी कपल रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला शो में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. उनके अलावा ऐजाज खान, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, जान कुमार सानू, सारा गुरपाल, राहुल वैद्या, पवित्रा पुनिया, निशांत सिंह मलखानी, जिया मानेक समेत कई सितारे सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे.