scorecardresearch
 

बचपन से गैंगस्टर बनना चाहते थे पार्थ समथान, वेब सीरीज में एंटी हीरो के रूप में आएंगे नजर

इस वेब सीरीज में कहानी एक गैंगस्टर की है लेकिन इस सीरीज का नाम है 'मैं हीरो बोल रहा हूं', तो यह गैंगस्टर हीरो कैसे बना इस बारे में पार्थ ने कहा कि, "गैंगस्टर के तौर पर इस किरदार का अपना एक एटीट्यूड और एक स्वैग है. बचपन से इस किरदार को अपने लुक्स के ऊपर बहुत ही कॉन्फिडेंट है और उसको पता था कि वो लड़कियों में मशहूर होगा, लड़कियों के साथ उसका एक अलग ही औरा है और एक अलग ही जोन है. ये थोड़ा बहुत मस्तीखोर भी है.

Advertisement
X
पार्थ समथान
पार्थ समथान

छोटे पर्दे पर मानिक मल्होत्रा का किरदार हो या फिर हो अनुराग बसु का किरदार पार्थ समथान ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है और दर्शकों का दिल जीता है. अब पार्थ समथान ऑल्ट बालाजी और जी5 की वेब सीरीज 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं और उनका यह अवतार है गैंगस्टर नवाब का. 

गैंगस्टर के किरदार को निभाएंगे पार्थ

आजतक के साथ खास बातचीत में पार्थ समथान ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, "मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं अपने इस किरदार को लेकर क्योंकि यह किरदार मेरे लिए बहुत ही नया है. जैसा कि आप लोगों ने मुझे कसौटी जिंदगी के 2 में चॉकलेट बॉय की इमेज में देखा है, वो किरदार कहीं न कहीं एक घरेलू, एक दामाद के तौर पर या एक बेटा के तौर पर या एक लवर के तौर पर देखा है. पर ये किरदार एकदम अलग है, मैं कह सकता हूं कि ये एक विलेन है, एन्टी हीरो है. ये 90s की कहानी है और गैंगस्टर मुम्बई पर राज करना चाहता है. इस गैंगस्टर के बड़े सपने हैं. कैसे एक छोटे शहर बरेली से मुम्बई में आकर इनकी नई जर्नी शुरू होती है.''

Advertisement

इस वेब सीरीज में कहानी एक गैंगस्टर की है लेकिन इस सीरीज का नाम है 'मैं हीरो बोल रहा हूं', तो यह गैंगस्टर हीरो कैसे बना इस बारे में पार्थ ने कहा कि, "गैंगस्टर के तौर पर इस किरदार का अपना एक एटीट्यूड और एक स्वैग है. बचपन से इस किरदार को अपने लुक्स के ऊपर बहुत ही कॉन्फिडेंट है और उसको पता था कि वो लड़कियों में मशहूर होगा, लड़कियों के साथ उसका एक अलग ही औरा है और एक अलग ही जोन है. ये थोड़ा बहुत मस्तीखोर भी है.

ऐसा नहीं है कि इसको गैंगस्टर के तौर पर ही पावर चाहिए, उसको लाइफ में मजा भी चाहिए. थोड़े गाने भी चाहिए, फिल्मों में भी उसको बहुत इंटरेस्ट है, तो वो अपने आपको फिल्मी अंदाज में ही दिखाना चाहता है सभी को. जब वो मुम्बई आता है तो लोग भी उसे कहीं न कहीं बोलते हैं कि ये तो पिक्चर का हीरो लग रहा है. तो सब लोग उसे हीरो कहकर बुलाना शुरू कर देते हैं. जब वो अपने सपनों तक पहुंचता है और पूरा करता है तब वो इस शहर को, दुनिया को और लोगों को बताना चाहता है कि मैं आ गया हूं और मैं हीरो बोल रहा हूं."

गैंगस्टर लाला से होगी नवाब की टक्कर

Advertisement

इस वेब सीरीज की कहानी में नवाब की टक्कर गैंगस्टर लाला के साथ दिखाई जाएगी. कहानी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, "लाला जो है वो नवाब का बॉस है और नवाब लाला की तरह बनना चाहता है. लेकिन एक पड़ाव ऐसा आ जाता है जहां पर लाला को रियलाइज होता है कि ये जो नवाब है वो कोई नॉर्मल इंसान नहीं है. इसके पास दिमाग बहुत है, ये शातिर भी है और ये ऊपर आ रहा है और ये इतना ऊपर आ रहा है कि ये कहीं न कहीं मुझे टक्कर देने वाला है. तो एक किस्म की जलन की वहीं से शुरुआत होती है. वहां से दोनों के बीच में कम्पटीशन शुरू हो जाता है. दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाना चाहते हैं. वो मेरा बॉस है लेकिन बहुत कमीना है, और मैं उससे ज्यादा कमीना हूं. इस शो में देखा जाए तो सभी का ग्रे शेड है. जो लाला है उसकी कोई सीमा नहीं है वो सबकुछ क्रॉस करता है उसके लिए कोई इंसान मायने नहीं रखता जबकि नवाब उससे एक शेड कम है. ये एक फर्क देखने को मिलेगा दोनों के बीच में."

90 के दशक में एक गैंगस्टर जिस तरह की भाषा का प्रयोग करता था उस भाषा पर खासा ध्यान रखा गया है. पार्थ समथान ने कहा, "उस समय में अगर आप गौर फरमाएंगे तो वो गैंगस्टर मुम्बई वाली भाषा ही वैसी थी. वो भाई लोग भी ऐसे ही बात करते थे कि, ये क्या रे! तू किधर को जा रे ला है... अपुन कबसे तेरे को बोल रे ला है तेरे भेजे में बात नहीं समझ आती क्या..? उस वक़्त वैसा ही जॉन था तो और उस रिएलिटी को ध्यान में रखते हुए हमने वेब शो में रियलिज्म रहे इसलिए लैंग्वेज पर वर्क किया है. हिंदी में गुंडागर्दी करने में मजा भी नहीं आएगा क्योंकि हिन्दी भाषा में एक रेस्पेक्ट है, आदर है और भाई लोगों की भाषा की बात करें तो उसमें एक पावर आ जाता है एक एटीट्यूड आ जाता है, तो वो रखना बहुत जरूरी था."

Advertisement

बचपन से था गैंस्टर बनने का शौक

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक गैंगस्टर का किरदार निभाने का उनका शौक पूरा हो गया है. उन्होंने कहा, ''मैं जब स्कूल और कॉलेज में था तब मैंने कई फिल्में देखी थीं जो गैंगस्टर पर थी, अंडर वर्ल्ड पर थी. तो वो सब फिल्मों में डॉन या गैंगस्टर का स्वैग, उनका एटीट्यूड, जिस तरीके से वह डायलॉग बोलते थे, अपना दिमाग चलाते हैं, गन चलाते हैं, शूट करते थे, वो सब मुझे बहुत प्रेरित करता था, इम्प्रेस करता था. एक एक्टर के तौर पर मेरे अंदर हमेशा से ये था कि मैं एक ना एक दिन इस तरह का रोल जरूर निभाउंगा और ये मौका मुझे इस वेब सीरीज ने दिया."

मैं हीरो बोल रहा हूं वेब सीरीज 21 अप्रैल से ऑल्ट बालाजी और जी फाइल पर स्ट्रीम हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस पार्थ समथान के इस नए अंदाज से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. वैसे बहुत जल्द पार्थ समथान बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. खबरों की माने तो पार्थ समथान बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इस सवाल को टालते हुए पार्थ समथान ने कहा कि, "अभी तो फिलहाल मैं अपने इस वेब सीरीज को लेकर एक्सआइटेड हूं और थोड़ा-सा नर्वस भी हूं. फिल्म की बात क्या करूं, जब आएगी तब आपको खुद ही पता चल जाएगा कि मेरा किरदार क्या होगा. उस वक़्त फिर मैं आपसे मिलूंगा और इंटरव्यू करूँगा. तब हम आराम से खुलकर बातें करेंगे. अभी तो फिलहाल ये वेब सीरीज़ अच्छी जाए, मेरी यही कामना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement