27 जून को इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सुनने को मिली. टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक से मौत की खबर आई. कार्डियक अरेस्ट की वजह से 42 साल की शेफाली ने दम तोड़ा. अस्पताल ले जाकर उन्हें बचाने की कोशिश हुई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी मौत ने हिंदी इंडस्ट्री को ही नहीं बल्कि लॉलीवुड (पाकिस्तानी सिनेमा) को भी हैरान किया है.
शेफाली की मौत पर बोलीं असमा
पाकिस्तान की सीनियर एक्ट्रेस असमा अब्बास ने शेफाली के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताते हुए वीडियो पोस्ट किया है. साथ में एंटी एजिंग ट्रीटमेंट लेने वाली हीरोइनों को लताड़ लगाई है. असमा ने दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी का भी वीडियो में जिक्र किया है.
वो कहती हैं- ''शेफाली बस 42 साल की थी. उनकी अचानक मौत हुई है. ये तकलीफ देने वाली चीज थी. इतनी जवान मौत बहुत तकलीफदेह है. ऊपर से उनके पति का दर्द हम फील कर सकते हैं. क्या बीती होगी उस मां पर जिसकी जवान बेटी चली गई. पल में वो हाथों से निकल गई. घंटा पहले वो गप्पे मार रही थी फिर अचानक से चल बसी. वो क्या प्यारी लड़की थी. क्या खूबसूरत थी वो. सुना है वो एंटी एजिंग इंजेक्शन लेती थी. क्या क्रेज है ये. बुढ़ापे को स्वीकार कर लें. कुछ नहीं होता. ''
''इतना ज्यादा क्या क्रेज है? इससे पहले श्रीदेवी भी इसीलिए चली गई क्योंकि उन्होंने भी टू मच चीजें कराई थीं. ये अननेचुरल चीजें आपके दिल को कमजोर करती हैं. आपकी सेहत को खराब करती हैं. लेकिन पता नहीं जिंदगी भर जवान रहने का क्या शौक है. कैसे इंसान जिंदगी भर जवान रह सकता है.''
एक्ट्रेस ने कहा कि शेफाली की मौत के बाद उनके दिमाग में कई चीजें घूम रही थीं. सपने में भी उनके दिमाग में ये बातें घूमती रहीं. उनकी मां के बारे में सोचकर असमा को बहुत तकलीफ होती है. दुल्हन बनाकर जिस तरह शेफाली को अलविदा कहा गया, असमा का दिल भर आया था.
शेफाली की दोस्त का खुलासा
मालूम हो, शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मौत वाले दिन एक्ट्रेस को IV ड्रिप चढ़ी थी. वो विटामिन सी लेती थीं. उस दिन शेफाली के घर पर सत्यनारायण पूजा रखी गई थी. रात को डिनर के बाद उनके पति पराग त्यागी डॉगी को घुमाने ले गए थे. इसी दौरान शेफाली की तबीयत बिगड़ी थी. जब तक उन्हें अस्पताल लेकर गए वो दम तोड़ चुकी थीं. शेफाली के घर से पुलिस को एंटी एजिंग दवाइयां मिली थीं. शेफाली के जाने के बाद उनके पति पराग और पेरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल है.