scorecardresearch
 

एकता कपूर को मिली नई 'नागिन', रुबीना नहीं ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल

कुछ महीनों पहले रुबीना ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीती है. अफवाहों की मानें तो एकता कपूर जब घर के अंदर गई थीं तो उन्होंने रुबीना दिलैक संग भविष्य में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. अब खबरें आ रही हैं कि इस शो में रुबीना दिलैक नहीं, नियति फतनानी लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
X
नियति फतनानी, रुबीना दिलैक
नियति फतनानी, रुबीना दिलैक

प्रोड्यूसर एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन' अपने छठे सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने को तैयार है. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि रुबीना दिलैक इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि कुछ महीनों पहले रुबीना ने 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी जीती है. अफवाहों की मानें तो एकता कपूर जब घर के अंदर गई थीं तो उन्होंने रुबीना दिलैक संग भविष्य में काम करने की इच्छा जाहिर की थी. अब खबरें आ रही हैं कि इस शो में रुबीना दिलैक नहीं, नियति फतनानी लीड रोल में नजर आएंगी. 

कौन निभाएंगा लीड रोल?
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, रुबीना की जगह नियति ने ले ली है. सूत्र ने बताया कि 'नागिन 6' के लिए ऑडिशन्स हो चुके हैं. नए सीजन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. नियति फतनानी इस शो में लीड रोल निभाती नजर आएंगी, ऐसी चर्चा है. बताया जा रहा है कि नियति को सीजन 5 के लिए भी चुना गया था, लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया. इस बार शो के मेकर्स नियति को फाइनल कर चुके हैं. 

बड़ी एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं शो का हिस्सा
बता दें कि नियति फतनानी घर-घर में सीरियल 'नजर' से मशहूर हुई थीं. इनके पिया शर्मा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा नियति 'ये मोह मोह के धागे' सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसमें वह एजाज खान संग नजर आई थीं. वहीं, अगर 'नागिन' फ्रेंचाइजी की बात करें तो इसमें मौनी रॉय, अदा खान, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना, र्शमि देसाई, करिश्मा तन्ना, जैस्मिन भसीन और हिना खान मुख्य किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement

#boycottmadeinchina के सपोर्ट में नजर एक्ट्रेस नियति, टिकटॉक को कहा अलविदा

टिकटॉप ऐप बैन का किया था सपोर्ट
इससे पहले नियति फतनानी टिकटॉक के ऐप को डिलीट करने के कैंपेन से जुड़ी नजर आई थीं. उन्होंने कहा था कि मैंने टिकटॉक इसलिए छोड़ा, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि बाहर के ऐप से हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़े और बॉर्डर पर जो कुछ चल रहा है उसे देखते हुए मैंने यह ऐप डिलीट कर दिया है. नियति ने कहा था कि यह एक पॉपुलर मीडियम है और इसका इस्तेमाल आगे भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है. वह फिर कभी में इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement