scorecardresearch
 

प्रतीक संग इक्वेशन के बाद नेहा भसीन के पति हुए थे ट्रोल, सिंगर बोलीं- लोगों ने ज्यादा ही कर दिया

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सितंबर को ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फैन्स अपने फएवरेट कंटेस्टेंट को यह शो जिताने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस समय शो में पांच टॉप कंटेस्टेंट बचे हैं. इसमें दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. मिड वीक में नेहा भसीन एलीमिनेट हुई हैं.

Advertisement
X
नेहा भसीन
नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा भसीन हुईं घर से बाहर
  • समीर ने दिया प्रतीक संग इक्वेशन पर रिएक्शन
  • शमिता और प्रतीक हैं नेहा के अच्छे दोस्त

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' का 18 सितंबर को ग्रैंड फिनाले होने वाला है. फैन्स अपने फएवरेट कंटेस्टेंट को यह शो जिताने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. इस समय शो में पांच टॉप कंटेस्टेंट बचे हैं. इसमें दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल है. मिड वीक में नेहा भसीन एलीमिनेट हुई हैं. अब घर से बाहर आने के बाद नेहा ने कई चीजों पर खुलकर अपनी राय रखी है. शो में नेहा ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. 

जूम डिजिटल से बातचीत करते हुए नेहा ने शमिता और प्रतीक संग अपनी इक्वेशन पर खुलकर बात की. बता दें कि प्रतीक सहजपाल एक समय पर नेहा के कनेक्शन थे. बाद में दोनों के बीच गहरी दोस्ती नजर आने लगी थी. नेहा अच्छी तरह जानती थीं कि प्रतीक संग उनकी बॉन्डिंग पर घर के बाहर बातें बन रही होंगी. ऐसे में नेहा के पति को भी इस इक्वेशन के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. 

नेहा ने कही यह बात
प्रतीक संग इक्वेशन पर समीर ने किस तरह रिएक्ट किया. इसपर नेहा ने कहा कि जब मैं बाहर आई तो मैंने पहली ही रात समीर से इस बारे में बात की. मैं एक ऐसी इंसान हूं जो सीधे बात पर आती हूं और उसे क्लियर करने की कोशिश करती हूं. यह देखती हूं कि सामने वाला इंसान और मैं, हम दोनों ठीक है उस बात पर या नहीं. मैं इसलिए चिंतित थी, क्योंकि लोग घर के अंदर बातें बना रहे थे तो बाहर क्या हो रहा होगा. वहां से मुझे डाउट होना शुरू हुआ था. लगातार लोग बात कर रहे थे. फिर वह राकेश हो या निशांत, कुछ फिजूल की बातें बना रहे थे तो कुछ बुराई करने लगे थे. 

Advertisement

नेहा भसीन को पति ने दी थी दिव्या अग्रवाल से दूर रहने की सलाह, बोलीं- कभी नहीं सुधरेंगे रिश्ते

नेहा ने आगे कहा कि मैं जब बाहर आई और समीर से प्रतीक संग अपने इक्वेशन के बारे में बात की तो उसका टेक काफी नॉर्मल और बैलेंस्ड था. समीरा को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा, इस पर नेहा ने कहा कि वह इसके लिए ट्रोल हुए. मुझे लगता है कि लोग इसे लेकर थोड़े ज्यादा आगे चले गए. बाकी, समीर ठीक है, उन्होंने मेरे हिस्से के बारे में बताया. मैंने शो में कैसा किया, वह भी बताया. कौन मेरे दोस्त थे और कौन नहीं. किन लोगों से मुझे दूरी बनानी चाहिए. हमारी छह घंटे तक बातें होती रहीं और सबकुछ ठीक है. 

 

Advertisement
Advertisement