scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 10: करण पटेल पर छोड़े गए खतरनाक चूहे, फिर हुआ कुछ ऐसा

खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो देख फैंस का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. अब एक्टर करण पटेल के साथ भी एक प्रोमो जारी कर दिया गया है. उस प्रोमो को देख साफ पता चल रहा है कि ये सीजन पहले के मुकाबले और ज्यादा खतरना साबित होने वाला है.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी और करण पटेल
रोहित शेट्टी और करण पटेल

टीवी का सबसे चर्चित और खतरनाक रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ गया है. खतरों के खिलाड़ी के जैसे-जैसे प्रोमो रिलीज किए जा रहे हैं, फैंस के बीच बज बढ़ता ही जा रहा है. मेकर्स ने अब एक और प्रोमो रिलीज कर दिया है. वो प्रोमो देख साफ पता चल रहा है कि इस 'डर की यूनिवर्सिटी' में कई खतरनाक स्टंट कंटेस्टेंट का स्वागत करने वाले हैं.

चूहों से डरे करण पटेल

हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में एक्टर करण पटेल को स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में 'ये है मोहब्बतें' फेम कलाकार खतरनाक चूहों के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. वो बार-बार कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें घुटन हो रही है और वो ये टास्क नहीं कर पाएंगे. लेकिन रोहित शेट्टी ने भी साफ कर दिया है कि इस बार खतरे का लेवल भी ज्यादा होगा और कंटेस्टेंट की मुश्किलें भी.

Advertisement

View this post on Instagram

@karan9198 is struggling to get his MhD in #DarrKiUniversity. Are you ready to join him with professor Rohit Shetty in #KKK10? Tune in every Sat-Sun at 9 PM, from 22nd Feb. @msarenaofficial @mountaindewin

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

अब खतरों के खिलाड़ी में ऐसे स्टंट ही तो रोमांच को दोगुना करते हैं और फैंस की इस शो की तरफ दीवानगी को बढ़ाते हैं. वैसे इससे पहले भी खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया था. उस प्रोमो में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट से रूबरू करवा दिया गया है. बता दें, इस बार शो में करण पटेल के अलावा करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान, धर्मेश येलांडे जैसे कलाकार दस्तक देने वाले हैं.

Bigg Boss 13: कौन हैं वो कंटेस्टेंट्स जिनसे बिग बॉस 13 के बाद मिलेंगे विशाल? बताया

पिछला सीजन था सुपरहिट

याद दिला दें, खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन हर मायने में काफी सफल साबित हुआ था. शो के बेहतरीन स्टंट से दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही, साथ ही साथ उस सीजन ने टीआरपी के मामले मे भी कई कीर्तिमान रचे. पिछले सीजन में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम की थी. उन्हें सिंगर और एंकर आदित्य नारायण से काटे की टक्कर मिली थी.

Advertisement

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के बाद ये कंटेस्टेंट बनेगा एलीट क्लब का तीसरा मेंबर

अब इस सीजन में क्योंकि इतने सारे धुरंधरों को साथ बुला लिया गया है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है. खतरों के खिलाड़ी  22 फरवरी से कलर्स पर प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement