scorecardresearch
 

KBC 13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहा 'आपकी बहू रानी से जलन होती है', वजह सुन एक्टर ने कहा धन्यवाद

कंटेस्टेंट दिव्या सहाय हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ से कहती हैं- मुझे आपकी बहूरानी से बहुत जलन होती है. अमिताभ कहते हैं- काहे जलती हैं आप उनसे. आगे दिव्या वजह बताती हैं- सौ साल में कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है. अब दिव्या की जलन ही सही पर थी तो ये ऐश्वर्या की तारीफ.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन
अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी में कंटेस्टेंट ने ऐश्वर्या से जलन होने की कही बात
  • बहू के बारे में ये बात सुन अमिताभ ने किया रिएक्ट
  • पेर‍िस फैशन वीक में ऐश्वर्या का चला जादू

कौन बनेगा करोड़पति 13 में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट देखने को मिले हैं. सभी के साथ अमिताभ का गेम और उनकी मस्ती भी चलती रहती है. चैनल ने आने वाले एप‍िसोड का प्रोमो शेयर किया है जहां एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सामने उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से जलन होने की बात कहती हैं. 

कंटेस्टेंट दिव्या सहाय हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ से कहती हैं- मुझे आपकी बहूरानी से बहुत जलन होती है. अमिताभ कहते हैं- काहे जलती हैं आप उनसे. आगे दिव्या वजह बताती हैं- सौ साल में कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है. अब दिव्या की जलन ही सही पर थी तो ये ऐश्वर्या की तारीफ. दिव्या की ये बात सुनकर अमिताभ उन्हें धन्यवाद देते हैं.

करीबियों को खोने के गम में जब टूट गए ये स्टार्स, फिर किया शानदार कमबैक

पेर‍िस फैशन वीक में ऐश्वर्या का जादू
 
ऐश्वर्या राय ने हाल ही में पेर‍िस फैशन वीक 2021 में अपनी दिलकश अदाओं का जादू बिचोरा. इवेंट से उनकी तस्वीरें सामने आई है जो कुछ ही देर में तहलका मचा चुकी हैं. सफेद लिबास में ऐश्वर्या ने रैंप वॉक किया था. ऐश्वर्या ने Le Defile L'Oreal Paris 2021 Womenswear Spring/Summer 2022 के लिए रैंप वॉक किया. ऐश्वर्या कई सालों से L'Oreal की ब्रांड एंबेडसर भी हैं.  

Advertisement

फैशन वीक में ऐश्वर्या के साथ अभ‍िषेक-आराध्या 

ऐश्वर्या इस इवेंट में अभ‍िषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ गई थीं. तीनों तीनों का एक वीड‍ियो सामने आया है जिसमें अभ‍िषेक और आराध्या नजर आए. अभ‍िषेक ऑल ब्लैक आउटफ‍िट के साथ ब्लैक ओवरजैकेट में दिखाई दिए. वहीं आराध्या ने फ्लावर प्र‍िंटेड फ्रॉक और रेड कोट पहनी थी. इस तस्वीर में ऐश्वर्या भी ब्लू प्रंटेड आउटफिट में नजर आईं. 

Paris Fashion Week 2021 में दिखा ऐश्वर्या राय का ग्लैमरस अंदाज, सामने आई फोटोज

अमिताभ संग बहू ऐश्वर्या का हिट गाना 

अमिताभ और ऐश्वर्या के बीच बॉन्ड‍िंग की बात करें तो दोनों ससुर-बहू एक दूसरे के साथ काफी अच्छा रिश्ता साझा करते हैं. दोनों ने साथ में फिल्में भी की है. बंटी और बबली के गाने कजरा रे कजरा रे में, अमिताभ, अभ‍िषेक और ऐश्वर्या एक साथ डांस करते नजर आए थे. यह गाना जितना हिट रहा उतनी ही हिट गाने में तीनों की केमिस्ट्री भी रही. 

 

Advertisement
Advertisement