सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट रवि जैन हॉट सीट पर बैठे. शाहदरा दिल्ली के रहने वाले रवि जैन का धागों का व्यापार है. अमिताभ बच्चन ने रवि जैन के साथ खेल खेलने के दौरान उनसे नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज से जुड़ा सवाल पूछ लिया जिस पर वह सोचने के लिए मजबूर हो गए. हालांकि उन्होंने रूल ऑफ एलिमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए सही जवाब दे दिया.
अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठे रवि जैन से सवाल किया कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज देल्ही क्राइम इनमें से किस वास्तविक केस पर आधारित है. अमिताभ ने रवि को विकल्प दिए- ए. निर्भया केस, बी. निठारी केस, सी. आरुषी केस और डी. जैसिका लाल. वेब सीरीज नहीं देखने वाले रवि जैन इस सवाल पर अटकते नजर आए. हालांकि उन्होंने अंदाजा लगाते हुए और रूल ऑफ एलिमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए ए. निर्भया केस का विकल्प चुना.
अमिताभ ने जब रवि से पूछा कि वह श्योर नहीं थे तो उन्होंने कैसे जवाब दिया? तो इस पर रवि ने बताया कि निठारी और आरुषी केस नोएडा में हुए हैं. जैसिका लाल हरियाणा में हुआ है इसलिए उन्होंने निर्भया केस का विकल्प चुना. इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें ठीक करते हुए कहा कि जैसिका लाल केस हरियाणा नहीं दिल्ली में ही हुआ था. रवि जैन इस एपिसोड में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज 10 हजार रुपये की धनराशि लेकर घर गए.
View this post on Instagram
केबीसी के बुधवार के एपिसोड में कुल 2 कंटेस्टेंट्स ने खेल खेला. खेल की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट सरोज सिसोदिया के साथ हुई. राजस्थान की सरोज के साथ तीसरे सवाल से खेल शुरू किया गया और 3000 रुपये के लिए पूछे गए सवाल से शुरुआत करने के बाद खेल को अमिताभ ने काफी आगे तक बढ़ाया. सरोज ने इस एपिसोड में कुल 3 लाख 20 हजार रुपये जीते थे.