बिग बॉस सीजन 15 के बीते एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट के साथ नॉमिनेशन टास्क हुआ. जहां 4 सुरक्षित सदस्यों (करण कुंद्रा, जय भानुशाली, तेजस्वी प्रकाश, विशाल कोटियन) को बाकी बचे घरवालों में से किसी एक सदस्य को सीधा नॉमिनेट करने का हक दिया गया. लेकिन चारों सदस्यों के बीच आपसी सहमति होने में काफी वक्त लग गया था.
जय भानुशाली के बिहेवियर से परेशान हुए करण कुंद्रा, कही ये बात
विशाल, तेजस्वी और करण ने माइशा का नाम नॉमिनेशन के लिए दिया. लेकिन जय भानुशाली इस पर राजी नहीं हुए. क्योंकि वो माइशा को अपनी बहन मानते हैं इसलिए वो उन्हें सुरक्षित करना चाहते थे. जय को बाकी के तीनों सदस्यों ने समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन जय नहीं माने. काफी मशक्कत के बाद जय भानुशाली माने ही थे कि बिग बॉस को अपना फैसला बताते वक्त वे फिर से पलट गए. जय की ये हरकत देख करण कुंद्रा का पारा चढ़ गया था.
दिवाली पार्टी में लगना चाहती हैं 'ग्लैमर क्वीन' ट्राई करें सेलेब्स के ये खास ट्रेडिशनल लुक्स
चारों कंटेस्टेंट्स जय भानुशाली को फिर से समझाने की कोशिश करने लगे. बीच में करण कुंद्रा गुस्से में बातचीत छोड़कर निकल गए. जय भानुशाली के इस जिद्दी एटिट्यूड से करण कुंद्रा परेशान हो गए थे. वे तेजस्वी और विशाल से बात करते हुए कहते हैं कि जय को गेम समझ नहीं आता है. अगर ऐसा ही है तो उसे ये शो छोड़ देना चाहिए.
कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड
अंत में जब बिग बॉस ने चारों को बताया कि उनके किसी नतीजे पर ना पहुंचने पर उन चारों में से कोई एक नॉमिनेट होगा. तब जाकर जय माने और सभी ने आपसी सहमति से माइशा का नाम दिया. बीबी हाउस में नॉमिनेशन की प्रक्रिया अभी जारी है. देखना होगा माइशा के साथ कौन सा सदस्य नॉमिनेश को ज्वॉइन करेगा.