कॉमेडियन कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी कभी भी फैंस को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. दोनों ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में दोनों कई मजेदार अवतारों में शो में नजर आते हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि दोनों स्टेज पर एक दूसरे की ही टांग खींचने में लग जाएं.
कीकू ने मारा कृष्णा को ताना
ऐसा ही कुछ शनिवार शाम 'द कपिल शर्मा शो' पर हुआ. शनिवार को गुजरे जमाने के स्टार रहे रणधीर कपूर और उनकी बेटी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत की. इस दौरान कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा, धर्मेंद्र उर्फ धरम और सनी देओल के अवतार में नजर आए.
दोनों ने रणधीर और करिश्मा से खूब मजेदार बातें कीं और उन्हें ऑक्टोपस भी बनकर दिखाया. इस एक्ट के दौरान कृष्णा अभिषेक ने करिश्मा कपूर से कहा, 'करिश्मा जी, मैं आपको बहुत बड़ा फैन हूं. कल ही मैं आपकी फिल्म राजा बाबू देख रहा था.' इसपर कीकू ने चुटकी लेते हुए कहा, 'इन्होंने तो राजा बाबू देखी, लेकिन जो राजा बाबू हैं वो आजकल इन्हें नहीं देखते.' वहीं पीछे से हंसते हुए कपिल शर्मा ने करिश्मा और रणधीर से कहा - 'इनके मामा हैं.'
कपिल से मलाइका का सवाल, बिजी शेड्यूल में कहां से आया बच्चा करने का टाइम?
Samantha-Naga Chaitanya ने लिया तलाक, पिछले एक महीने से होटल में रह रहे एक्टर!
कीकू शारदा का इशारा गोविंदा की तरफ था. 1994 में आई फिल्म राजा बाबू में गोविंदा के किरदार का नाम राजा बाबू था. इसमें गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. गोविंदा का काम इतना पसंद किया गया था कि उन्हें राजा बाबू के नाम से ही जाना जाने लगा था.
चल रही है गोविंदा-कृष्णा की लड़ाई
बता दें कि कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच 2008 से नोकझोंक चल रही है. कृष्णा और गोविंदा के परिवारों के बीच बातचीत बंद है और दोनों कपिल के शो पर भी साथ नजर नहीं आते. गोविंदा के शो पर शिरकत करने पर कृष्णा हमेशा गायब रहते हैं. दोनों की पत्नियों के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. हाल ही में सुनीता आहूजा ने कश्मीरा शाह की तरफ इशारा करते हुए उन्हें बुरी बहू बताया था. इसके जवाब में कश्मीरा ने कहा था कि बुरी बहू वो होती है, जिसकी सास बुरी हो.