scorecardresearch
 

काम्या पंजाबी-शलभ दांग ने बेटी को किया बर्थडे विश, लिखी ये पोस्ट

मालूम हो कि शलभ से पहले काम्या की शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. उनकी ये शादी लंबी नहीं चली. दोनों ने 2013 में तलाक ले लिया था. 10 फरवरी को शादी करने के बाद काम्या ने 11 फरवरी 2020 को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.

Advertisement
X
बेटी संग काम्या और शलभ
बेटी संग काम्या और शलभ

काम्या पंजाबी की बेटी आरा का 6 अक्टूबर को बर्थडे है. काम्या ने बड़े ही स्पेशल तरीके से अपनी बेटी को बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक खूबसूरत सी फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में काम्या और उनकी बेटी नजर आ रही हैं.
 
काम्या ने किया बेटी को बर्थडे विश 
काम्या पंजाबी ने लिखा- कहते हैं कि बेटियां बड़ी जल्दी बड़ी हो जाती हैं और पता भी नहीं चलता...लेकिन मुझे पता चला...मुझे तुम्हारे बड़ा होते हुए का हर पल याद है. ये आसान नहीं था, लेकिन ये तुम्हारे लिए था. हैप्पी बर्थडे मेरी दुनिया. मेरी आरा (Aara).

आगे काम्या ने फोटो के बारे में लिखा कि ये तब की फोटो है जब उसने मेरा हाथ पकड़ा था और मुझे हल्दी की रस्म के लिए लेकर जा रही थी.

वहीं काम्या के पति शलभ दांग ने भी बेटी के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चार्मिंग, एनर्जेटिक, सिंपल और सेंसिबल बेटी आपको बर्थडे की बहुत शुभकामनाएं. आपको सारी खुशियां मिले बेटा. खुलकर जिंदगी जियो. 
 
मालूम हो कि शलभ से पहले काम्या की शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. उनकी ये शादी लंबी नहीं चली. दोनों ने 2013 में तलाक ले लिया था. 10 फरवरी को शादी करने के बाद काम्या ने 11 फरवरी 2020 को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं. ये शलभ की भी दूसरी शादी है. पहली शादी से शलभ को एक 10 साल का बेटा इशान है. वहीं काम्या की 9 साल की बेटी आरा है.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement