द कपिल शर्मा शो में इस बार 'जस्सी' नजर आने वाली हैं. जी हां, जस्सी जैसी कोई नहीं शो फेम एक्ट्रेस मोना सिंह इस बार कपिल शर्मा के शो में अपने को-स्टार्स संग शिरकत करने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें किकू शारदा अपने शो के समय के दिनों की बातों को याद करते नजर आ रहे हैं.
द कपिल शर्मा शो इस बार 'जस्सी जैसी कोई नहीं' स्पेशल है, जिसमें इस सीरियल के स्टार्स नजर आएंगे. मोना सिंह के अलावा शो में गौरव गेरा, समीर सोनी और वीरेंद्र सक्सेना भी शामिल हुए हैं. सभी जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल के अहम किरदार रह चुके हैं. इस शो के बाद से मोना को खूब शोहरत मिली. तो इस बार कपिल शर्मा शो में भी जस्सी जैसी कोई नहीं के दिनों की यादों को ताजा करते देखा जाएगा.
Ek baat toh hai pakki, ke bohot aane waali hai hassi, jab Kapil ke ghar aayenge, Jassi! Miliye Mona Singh , Gaurav Gera, Sameer Soni, Virendra Saxena se #TheKapilSharmaShow #JassiJaissiKoiNahinSpecial mein iss Sat-Sun raat 9:30 baje. pic.twitter.com/LeAOMWiJ9F
— sonytv (@SonyTV) January 12, 2021
स्कूल के दिनों में जस्सी की वजह से पड़ती थी डांट
प्रोमो में बच्चा यादव उर्फ किकू शारदा कहते हैं- स्कूल के दिनों में आपकी वजह से बहुत डांट पड़ी. सारे लड़के उन्यासी के बाद अस्सी लिखते थे और हम जस्सी लिखते थे. कॉमेडी के मंच पर मोना के साथ यह मजाक-मस्ती का प्रोमो तो बस एक झलक थी. शो में ओ भी काफी कुछ मजेदार होने वाला है.
करीना-आमिर के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर
मालूम हो कि मोना सिंह बहुत जल्द लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे आमिर खान और करीना कपूर खान के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं. इससे पहले वे 3 इडियट्स में करीना की बड़ी बहन का रोल निभा चुकी हैं.