scorecardresearch
 

एंटी मराठी कमेंट पर बोलीं जान की मां- अपमान नहीं किया, बेटे को अकेला छोड़ दें

जान की मां रीता भट्टाचार्य ने कहा- कैसे हम महाराष्ट्र और मराठी भाषा का अपमान कर सकते हैं? हम 35 साल से महाराष्ट्र में रह रहे हैं. इस राज्य ने जान के पिता कुमार सानू ढेर सारा प्यार और इज्जत दी है. मैं और मेरी फैमिली इस विवाद से काफी तनाव में है.

Advertisement
X
जान कुमार सानू अपनी मां के साथ
जान कुमार सानू अपनी मां के साथ

बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में एंटी मराठी कमेंट कर जान कुमार सानू ने अपने लिए मुसीबत मोल ले ली. हालांकि अब जान ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. कलर्स चैनल और बिग बॉस की तरफ से भी जान के बयान पर खेद जताया गया. अब जान कुमार सानू की मां ने इस पर रिएक्ट किया है और अपने बेटे का डिफेंड किया है.

जान की मां ने क्या कहा?
जान की मां रीता भट्टाचार्य ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- शो में राहुल और निक्की मराठी में कुछ बात कर रहे थे. जो कि जान को समझ नहीं आ रहा था. इसलिए उसने निक्की को कहा- आप मराठी में बात मत करो. क्योंकि जान को लगा था कि राहुल-निक्की उसके खिलाफ बात कर रहे हैं. मैं चाहती हूं लोग उस स्थिति को समझे फिर परिणाम पर पहुंचे. कैसे हम महाराष्ट्र और मराठी भाषा का अपमान कर सकते हैं? हम 35 साल से महाराष्ट्र में रह रहे हैं. इस राज्य ने जान के पिता कुमार सानू ढेर सारा प्यार और इज्जत दी है. मैं और मेरी फैमिली इस विवाद से काफी तनाव में है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

. . Watch the #BB episodes on @colorstv every day and before TV on @vootselect 📺 #JKS #JaanKumarSanu #TeamJaan #BBLikeABoss #BB14OnVoot #BiggBoss2020 #BiggBossKiJaan #AbScenePaltega #BiggBoss14 #Colors #BiggBoss #BB14

A post shared by Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) on

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- ये एक कोस्मोपोलिटन गेम है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेलीकास्ट होता है. इसलिए अगर कंटेस्टेंट्स हिंदी में बात नहीं करेंगे तो किसी को कुछ समझ नहीं आएगा. तभी तो मेकर्स भी उन्हें हिंदी में बात करने को कहते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कैसे ये बड़ा मुद्दा खड़ा हो गया. हम भारतीय हैं और महाराष्ट्र से प्यार करते हैं. मैं ठाकरे फैमिली को काफी अच्छे से जानती हूं. बालासाहेब ठाकरे ने मेरी बहुत पहले मदद भी की थी. तो हम कैसे इस राज्य और भाषा को नकार सकते हैं? मैं हाथ जोड़कर सभी से अपील करती हूं कि इसका मुद्दा ना बनाएं. मेरे बेटे को अकेला छोड़ दें.

देखें: आजतक LIVE TV

जान के किस बयान पर मचा बवाल?
जान कुमार सानू ने निक्की तंबोली को मराठी में बात करने से मना किया था. गुस्से में जान ने निक्की को कहा था- मराठी में बात मत कर, मेरे सामने मत बात कर, मेरे को चिढ़ होती है. सुनाऊंगा तेरेको, मेरे सामने मराठी में मत बात कर. दम है तो हिंदी में बोल वरना मत बात कर. चिढ़ मचती है मेरे को. जान के इसी बयान पर विवाद हुआ था. शिवसेना और एमएनएस ने जान को 24 घंटे के अंदर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया था. वरना बिग बॉस की शूटिंग रोकने की बात कही थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement