डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से कई लोगों ने प्रेरणा ली है. भारत की राजनीति में भी उनका कद काफी ऊंचा माना जाता है. लेकिन फिर भी उनके जीवन के बारे शायद ही किसी को ज्यादा पता हो. लेकिन लगता है लोगों की ये शिकायत बहुत जल्द दूर होने जा रही है क्योंकि एंड टीवी लेकर आ रहा है नया धारावाहिक 'एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर'. शो के कई सारे प्रोमो पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं और लोग उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
शो में मराठी कलाकारों का बोलबाला
बता दें, इस नए धारावाहिक के साथ कई बड़े चेहरे जुड़े हैं. शो में प्रसाद जावड़े, नेहा जोशी और जगन्नाथ निवंगुणे जैसे मशहूर मराठी कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगे. शो में डॉ.भीमराव अंबेडकर का किरदार प्रसाद जावड़े निभाते नजर आएंगे. इस धारावाहिक के बारे में प्रसाद बताते हैं 'भीमराव अंबेडकर ने एक भारत के लिए लड़ाई लड़ी. आपको उनकी जिंदगी का सफर पांच साल की उम्र से लेकर जीवन के अंतिम क्षणों तक देखने को मिलेगा.'
वैसे यहा ये जानना भी जरूरी है कि शो में सिर्फ डॉ. अंबेडकर के राजनीतिक जीवन के बारे में नहीं बताया जाएगा बल्कि शो में उनके बचपन पर भी जोर दिया जाएगा. शो में दिखाया जाएगा कि किस तरीके से उन्होने अपना बचपन व्यतीत किया, कितनी चुनौतियों का सामना किया और ऐसी क्या परिस्थितियां बनी जिसके चलते वो एक महानायक बने.
'एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर' में प्रसाद जावड़े के अलावा बाल कलाकार आयुध भानुशाली भी काम करेंगे. शो में वो अंबेडकर के बचपन की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
जब से शो के प्रोमो आए हैं उनकी एक्टिंग की सभी जगह तारीफ हो रही है. एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर 17 दिसंबर से एंड टीवी पर प्रसारित होगा.