scorecardresearch
 

85 साल के होने वाले हैं धर्मेंद्र, कहा- 60 के बाद उम्र की गि‍नती बंद कर दी थी

8 दिसंबर को धर्मेंद्र 85 साल को हो जाएंगे. अपनी उम्र को लेकर धर्मेंद्र ने बड़ी ही मजेदार बात कही. वे कहते हैं- मैं जब 60 साल का हुआ तो मैंने अपनी उम्र की गिनती करना बंद कर दिया.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

एक जमाने में हिंदी सिनेमा के सुपरहिट एक्टर रहे धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में नजर आ ही जाते हैं. दोनों बेटो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उनकी फिल्म अपने और यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र ने अपनी एक्ट‍िंग का जादू दोबारा चलाया था. अब खबर है कि वे एक बार फिर अपने 2 से इस तिकड़ी को स्क्रीन पर लाने वाले हैं. इस अपकमिंग फ‍िल्म के बारे में धर्मेंद्र ने बातचीत की. 

द‍ि‍वाली में र‍ि‍लीज होगी धर्मेंद्र की 'अपने 2'?   

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र ने कहा- 'मैं शूट‍िंग से नहीं डरता हूं. हमें जरूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हमें बहादुर बनना होगा ना कि बेवकूफ. देओल्स पारिवार‍िक मनोरंजन के लिए जाने जाते हैं और मैं पक्का हूं कि अगली दिवाली को यह लोगों को खूब हंसाएगी. 

मालूम हो कि अपने 2 की शूट‍िंग मिड-2021 में शुरू हो जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर अन‍िल शर्मा ने भी कैमरा के प्रति धर्मेंद्र के लगाव पर कहा- 'धर्मेंद्र हमेशा कहते हैं कि कैमरा मेरी महबूबा है. वे इससे ज्यादा समय तक दूर नहीं रह सकते हैं'. 

देखें: आजतक LIVE TV

अपनी उम्र पर धर्मेंद्र ने कहा ये 

8 दिसंबर को धर्मेंद्र 85 साल को हो जाएंगे. अपनी उम्र को लेकर धर्मेंद्र ने बड़ी ही मजेदार बात कही. वे कहते हैं- 'मैं जब 60 साल का हुआ तो मैंने अपनी उम्र की गिनती करना बंद कर दिया. उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको अपने उत्साह को जिंदा रखना होता है. जिंदगी जो भी मुझे देती है उसके प्रति मेरा दृष्ट‍िकोण बच्चों जैसा है. मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि एक्टर के तौर पर मुझे आगे क्या करना है. कैमरा मुझसे प्यार करती है और मैं उसके सामने एक अलग इंसान बन जाता हूं'. 

Advertisement

'मैंने एक्टर बनने की सोची थी और अपने फैंस के कारण मैं वो बन गया. मेरी सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि कहीं मेरे फैंस मुझसे प्यार करना ना बंद कर दें. इसल‍िए मैं अपने आप को जमीन से जुड़ा हुआ रखता हूं और आज भी मैं खुद को इंडस्ट्री में एक न्यूकमर ही समझता हूं. मैं खुद से कहता हूं कि मुझे अलग-अनलग किरदारों के साथ एक्सपेर‍िमेंट करने की जरूरत है'.

 
 

Advertisement
Advertisement