scorecardresearch
 

BB14: राखी-अर्शी-विकास की एंट्री से नाराज निशांत, बोले- अनफेयर है ये गेम

बिग बॉस 14 के पिछले कुछ हफ्तों में घर से बेघर हो गए थे निशांत सिंह मल्कानी. बता दें हाल ही में आए एक्स कंटेस्टेंट को देख निशांत ज्यादा खुश नहीं हैं. निशांत ने सारे एक्स कंटेस्टेंट पर कुछ सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
Nishant Singh Malkani
Nishant Singh Malkani

निशांत सिंह मल्कानी बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके है. उनको शुरू के हफ्तों में ही घर से बेघर होना पड़ा था. बता दें वे इसी साल बिग बॉस 14 में नजर आए थे. हाल ही में निशांत ने उन एक्स कंटेस्टेंट को लेकर अपनी राय फैंस के सामने रखी है, जिन्होंने री एंट्री की है. उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि इस साल के कंटेस्टेंट के लिए यह थोड़ा अनुचित है. क्योंकि एक्स कंटेस्टेंट खेल को अंदर और बाहर से जानते है."

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने आगे कहा, "पिछले सीजन के सभी कंटेस्टेंट इस खेल को पार करके आए हैं और वे एक दूसरे मौके के लिए खेल में हैं. वे जानते हैं कि कब क्या करना है, उनके पास बहुत सारे विचार हैं. वे जानते हैं कि कहां लड़ना है और कहां अच्छा से रहना है. वे खेल की राजनीति को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने एक बार पहले ही खेल खेला है और वे फिलहाल खेल रहे कंटेस्टेंट का खेल देख रहे हैं, इसलिए उन्हें पता है कि किसकी क्या कमजोरी है. इसलिए, मुझे लगता है कि यह फिलहाल खेल रहे कंटेस्टेंट के लिए थोड़ा अनफेयर है."

निशांत ने बातचीत के दौरान अपनी और जान कुमार सानु की दोस्ती के बारे में भी जिक्र किया उन्होंने कहा "इक्वेशन हर दिन और हर घंटे बदलती है क्योंकि हर टास्क अलग होता है और हर कोई खुद के लिए खेल रहा होता है. खेल में कई बार इमोशंस होते हैं तो कई बार व्यावहारिकता होती है. मुझे नहीं लगता कि आप घर में सच्चे दोस्त पा सकते हैं. क्योंकि घर में हर कोई खेल खेल रहा होता है. मैंने जान के साथ यह गलती की और उनके साथ एक सच्चा दोस्त बनने की कोशिश की. लेकिन जब आप सच्चे दोस्त बन जाते हैं तो लोग उसे आपकी कमजोरी मान लेते हैं और घर में आपके खिलाफ इसका इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

साथ में उन्होंने यह भी बताया, "जान ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की और मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वो मेरा सामना कर सकते हैं. अगर उनको जरा सी भी शर्म आई होगी तो वह मुझसे संपर्क नहीं करेंगे. अगर वह कभी संपर्क करने की कोशिश करते है, तो मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उनको माफ कर पाऊंगा.

 

Advertisement
Advertisement